महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी क्यों छोड़ना चाहते है अपना पद

Why does Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari want to leave his post?

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। महाराष्ट्र के राज्यपल भगत सिंह कोश्यारी ने अपने पद से हटने की इच्छा हाज़िर की है।  उन्होंने कहा कि वो अपनी सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होने की इच्छा से अवगत कराया।  ये जानकारी सोमवार को राजभवन ने प्रेस रिलीज के जरिए शेयर की है. राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने अपनी हालिया मुंबई यात्रा के दौरान PM मोदी  को राजनीतिक जिम्मेदारियों से हटने की अपनी इच्छा से जाहिर की थी। बयान में राज्यपाल ने कहा कि पिछले तीन साल से ज्यादा समय के दौरान महाराष्ट्र की जनता से मिले प्यार और स्नेह को वो नहीं भूल पाएंगे। बता दें कि, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कई बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. उन पर विपक्ष ने पक्षपाती होने का भी आरोप लगाया है। हाल में उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर बयान दिया था. जिसके बाद विपक्ष के साथ-साथ राज्य सरकार के कई नेताओं ने उनकी आलोचना की थी. राज्यपाल कोश्यारी ने बीते साल नवंबर में कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज “पुराने दिनों” के आइकॉन थे. राज्य में आइकॉन के बारे में बात करते हुए उन्होंने बाबासाहेब अंबेडकर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जिक्र किया था।

 

 

Related Articles

Back to top button