क्यों स्वाति मालीवाल को दो बार लेनी पड़ी राज्यसभा सांसद की शपथ
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आज राज्यसभा के सांसद पद की शपथ लीं, लेकिन उन्हें ऐसा दो बार करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, स्वाति मालीवाल को दो बार शपथ इसलिए लेनी पड़ी, क्योंकि पहली बार उनके शपथ लेने पर सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने विचार नहीं किया। दोबारा उनका नाम पुकारा। उन्होंने कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया था जो शपथ का हिस्सा नहीं थे।
दरअसल, राज्यसभा में आज तीन नए सदस्यों – सतनाम सिंह संधू, नारायण दास गुप्ता और स्वाति मालीवाल को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के बाद उच्च सदन के सभापति जगदीप धनखड़ ने नए सदस्यों का स्वागत किया। सतनाम सिंह संधू जहां मनोनीत सदस्य हैं, वहीं नारायण दास गुप्ता और स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली से निर्विरोध चुने गए।
सांसद पद की शपथ से पहले मालीवाल ने कहा था कि औपचारिक रूप से जिस क्षण वह औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगी, वह उनके जीवन का बेहतरीन और महत्वपूर्ण अवसर होगा। उन्होंने कहा कि मैं बेहद उत्साहित हूं। पहली बार सांसद होने के नाते मुझ पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।