मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में विधवा महिलाओं को भी मिलेगा लाभ, 2025-26 बजट में 12 करोड़ का प्रावधान
मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि ओडिशा में शादियों की परंपराएं अब काफी खर्चीली हो गई हैं, जिससे कई बार गरीब परिवार अपनी बेटियों का विवाह नहीं कर पाते.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः ओडिशा के मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (एमएमकेवीवाई) में विधवा महिलाओं को शामिल करने का आदेश दिया है. इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह में आर्थिक सहायता देना है. 2025-26 के बजट में योजना के लिए 12 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. सरकार सामूहिक विवाहों का आयोजन करेगी और नवविवाहित जोड़ों को उपहार भी देगी.
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना’ (एमएमकेवीवाई) में विधवा महिलाओं को शामिल करने का निर्देश दिया. इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर, गरीब और असहाय परिवारों की बेटियों के विवाह में वित्तीय सहायता प्रदान करना है.
मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि ओडिशा में शादियों की परंपराएं अब काफी खर्चीली हो गई हैं, जिससे कई बार गरीब परिवार अपनी बेटियों का विवाह नहीं कर पाते. उन्होंने कहा, बेटी बोझ नहीं, वरदान है. हमें उनके सपनों को साकार करने के लिए उन्हें सम्मान और सशक्तिकरण देना चाहिए. सरकार इस योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन करेगी, जिनका पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. साथ ही नवविवाहित जोड़ों को विवाह उपहार भी दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को योजना की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा कर इसे जल्द लागू करने के निर्देश दिए हैं.
बजट में वित्तीय मदद के लिए 12 करोड़ का प्रावधान
वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में इस योजना के लिए 12 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इससे पहले राज्य सरकार अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग और सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के माध्यम से अंतरजातीय विवाहों के लिए वित्तीय सहायता देती रही है. बैठक में मुख्य सचिव मनोज आहूजा, विकास आयुक्त अनु गर्ग सहित महिला एवं बाल विकास, वित्त, एससी/एसटी विकास और स्कूल एवं जन शिक्षा विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.



