क्या बीजेपी अपनी नई रणनीति से जीत सकेगी लोकसभा चुनाव?

Will BJP be able to win the Lok Sabha elections with its new strategy?

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ।

भाजपा अपनी नई रणनीति के तहत एक बार मुस्लिम समुदाय को जोड़ना चाहती है। जिसके चलते बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश के मदरसों और दरगाहो में योग का आयोजन करेगा। इसके अलावा बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान के तहत अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश में उन 18 लाख से अधिक पीएम आवास योजना के लाभार्थियों तक भी जाएगा जो अल्पसंख्यक समाज से आते हैं। अब भाजपा की नई रणनीति को भी समझना जरुरी है। अब इस कार्यक्रम को लेकर इसकी हकीकत क्या ये जान लजिए। असल में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने लगभग 29 लोकसभा सीट ऐसी चिन्हित की हैं जहां मुसलमानों की आबादी काफी है. जहां अल्पसंख्यक मोर्चा का काम अधिक हो सकता. सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, नगीना, बागपत, बरेली, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर, श्रावस्ती, आजमगढ़, वाराणसी, संभल, मुरादाबाद, अमरोहा, कैराना, गौतम बुध नगर, बहराइच, लालगंज, गाजीपुर, मऊ, गोंडा, आगरा, बदायूं, आंवला, शाहजहांपुर, कैसरगंज, रामपुर. 2019 के लोकसभा चुनाव में जिन सीटों पर बीजेपी नही जीत पाई थी उनमें से 12 सीट भी इसमे शामिल हैं. हालांकि इन 12 सीट में रामपुर और आज़मगढ़ उपचुनाव में बीजेपी जीत गयी थी. इसके अलावा लखनऊ, वाराणसी समेत कुछ ऐसी सीट भी हैं जहां बीजेपी मजबूती से रहती है लेकिन यहां मुसलमान वोटर होने के चलते अल्पसंख्यक मोर्चा अपने कार्यक्रम करेगा. जिससे जीत का अंतर पहले से बड़ा हो.वहीं मदरसों में योग के कार्यक्रम को लेकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव व एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा भारतीय जनता पार्टी जनता की आंख में धूल झोंकने में माहिर है. अभी तक मुस्लिम समाज या अन्य अल्पसंख्यकों पर बीजेपी बेपनाह जुल्म, ज्यादती, अत्याचार करती रही है।

Related Articles

Back to top button