उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला अभी भी जारी जानिए किसे कहा मिली जगह
Continuation of transfers is still going on in Uttar Pradesh, know who got the place

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ।
UP में प्रशासनिक अफसरों के तबादले अभी भी जारी हैं। एक बार फिर योगी सरकार ने आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. 2013 बैच के आईएएस अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को बागपत का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. जितेंद्र प्रताप सिंह राजकमल यादव की जगह लेंगे. 2013 बैच के आईएएस अधिकारी राजमकल यादव को बागपत जिलाधिकारी के पद से हटाकर जितेंद्र प्रताप सिंह को भेजा गया है। इससे पहले जितेंद्र प्रताप सिंह देवरिया जिलाधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं. 2010 बैच के आईएएस अधिकारी अखंड प्रताप सिंह को देवरिया जिले की जिम्मेदारी दी गई है. औरैया और प्रतापगढ़ समेत श्रावस्ती के जिलाधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया है।