क्या मंत्री पुत्र के घर लखीमपुर जाएगा बुलडोजर?- अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कसा तंज

Will the minister go to Lakhimpur's house to be bulldozed? - Akhilesh Yadav taunts CM Yogi

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई में मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यूपी से बाबा मुख्यमंत्री की विदाई होने वाली है। यूपी के किसान उन्हें माफ नहीं करेंगे।

अखिलेश यादव ने योगी सरकार द्वारा माफियाओं पर बुलडोजर चलाने को लेकर हमला बोला। उन्होंने पूछा कि क्या किसानों को कुचलने वाले मंत्री के बेटे के यहां भी बुलडोजर जाएगा। उन्होंने कहा, ‘क्या मंत्री के बेटे (आशीष मिश्रा) के यहां बुलडोजर जाएगा, जिसने अपने वाहन से किसानों को कुचला था? क्या बुलडोजर लखीमपुर जाएगा? 25,000 रुपये का इनामी माफिया (धनंजय सिंह) क्रिकेट खेल रहा था। क्या बुलडोजर उसके यहां जाएगा?’

अखिलेश यादव ने कहा कि ’10 मार्च को साइकिल की सरकार बनने जा रही है और उत्तर प्रदेश से बाबा मुख्यमंत्री जी की विदाई होने जा रही है। बीजेपी का सफाया होने जा रहा है। यूपी के किसान इन्हें माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने पहले दो चरणों में शतक जड़ा है और इस चरण में भी सपा गठबंधन बाकी सभी से आगे होगा। जनता बीजेपी से नाखुश है और इस बार का चुनाव उसे उत्तर प्रदेश से हटाने के लिए है। वे (बीजेपी) चिंतित हैं कि जनता उनसे नाराज है, इसलिए उनकी भाषा और व्यवहार बदल गया है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button