दुनिया की सबसे अनोखी तितली उड़ते समय गायब से हो जाते हैं पंख
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
ग्लासविंग बड़ी ही अद्भुत तितली है, जिसके पंख पारदर्शी होते हैं, जो इनको घने जंगलों में छिपने में मदद करते हैं। इसके पंखों की नसों के बीच का ऊतक कांच जैसा दिखता है। यही वजह है कि इसे ग्लासविंग बटरफ्लाई नाम से जाना जाता है। पंखों की यही खूबी इसे दुनिया की सबसे अनोखी तितली बनाती है। अब इसी तितली का एक चौंका देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखने पर ऐसा लगता है कि उड़ते समय मानो इस तितली के पंख ‘गायब’ से हो जाते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर ये वीडियो एक यूजर ने शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि ‘पारदर्शी पंखों वाली ये तितली एक तरह से प्रकृति की अद्भुत कला है।’ यह वीडियो महज 6 सेकंड का है, जिसमें आप देख सकते हैं कि ये तितली दिखने में कैसी लगती है। पोस्ट किए जाने के बाद से अबतक वीडियो पर बड़ी संख्या में व्यूज मिल चुके हैं। बता दें कि ग्लासविंग बटरफ्लाई तितलियों की एक दुर्लभ प्रजाति है। रिपोर्ट के अनुसार, ग्लासविंग बटरफ्लाई का साइंटिफिक नाम ग्रेटा ओटो है। इसके पंख पारदर्शी इसलिए होते हैं क्योंकि उनमें अन्य तितलियों में पाए जाने वाले रंगीन शल्कों का अभाव होता है। हालांकि इस तरह के पंख इसके लिए बड़े ही फायदेमंद होते हैं, क्योंकि शिकारी पक्षियों द्वारा इसे ट्रैक कर पाना बेहद कठिन हो जाता है।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि ये तितलियां मेक्सिको, पनामा, कोलंबिया और फ्लोरिडा में पाई जाती हैं, जो सुंगधित फूलों वाले लैंटाना जैसे पौधों पर भोजन करती हैं और नाइटशेड परिवार के पौधों पर अपने अंडे देती हैं। ग्लासविंग तितली 2।8 से 3।0 सेंटीमीटर (1।1 से 1।2 इंच) लंबी होती है और इसके पंखों का फैलाव 5।6 से 6।1 सेंटीमीटर (2।2 से 2।4 इंच) होता है। इसके पंख जरूर पारदर्शी होते हैं, लेकिन इसका शरीर डार्क ब्राउन कलर का होता है।