अष्टभुजाकार साइन बोर्ड पर STOP लिखा मिले तो तुरंत हो जायें सावधान

बचपन से हमें ट्रैफिक नियमों का एक उसूल जरूर सिखाया जाता है, वो ये कि हरी लाइट का मतलब चलना है और लाल का मतलब रुक जाना है। आप किसी 3-4 साल के बच्चे से भी पूछेंगे, तो वो बता देगा कि लाल का मतलब स्टॉप होता है। आपने रोड पर भी लाल बोर्ड पर स्ञ्जह्रक्क लिखे देखा होगा। पर क्या आपने कभी नीले बोर्ड पर स्टॉप का साइन देखा है? बहुत सी जगहों पर ये निशान होता है। अगर आपको कभी दिख जाए, तो तुरंत सावधान हो जाएं। जब नीले रंग के अष्टभुजाकार बोर्ड पर स्ञ्जह्रक्क लिखा होता है, तो उसका अर्थ होता है कि गाड़ी को उसी क्षण पूरी तरह से रोक लें, उस जगह से आगे कतई न जाएं।
अगर कोई प्राइवेट प्रॉपर्टी का मालिक चाहता है कि उसकी प्रॉपर्टी में कोई खतरनाक चीज है, जिसकी वजह से दूसरों को नुकसान हो सकता है, तो वो नीले बोर्ड वाला स्टॉप साइन अपनी प्रॉपर्टी पर लगाकर लोगों को चेतावनी दे सकता है, जिससे लोग भी तुरंत सावधान हो जाएं और प्रॉपर्टी में प्रवेश न करें। अमेरिका में ये नीले स्टॉप साइन हवाई या फ्लोरिडा में नजर आते हैं। अब सवाल ये उठता है कि इस साइन के सामने भी रुका जाना चाहिए या नहीं, क्योंकि ये सरकार द्वारा जारी नहीं किए जाते हैं? एक सीनियर ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी इंजीनियर नैथन कॉट्ज ने बताया कि कई जगहों पर जहां लाइट नहीं होती या इलेक्ट्रिक ट्रैफिक लाइट मौजूद नहीं होती, वहां पर अगर लाल की जगह नीला बोर्ड भी लगा रहे तो लोगों को रुकना चाहिए। अगर वो ऐसा नहीं करते तो उनका चालान हो सकता है।
चलिए साथ ही साथ आपको ये भी बता देते हैं कि स्टॉप साइन लाल क्यों होते हैं। लाल रंग की फ्रीक्वेंसी की वजह से ये रंग बेहद दूर से भी नजर आ जाता है, इस वजह से इस रंग से स्टॉप के साइन मौजूद होते हैं। ड्राइवर को साइन देखकर गाड़ी रोकने के लिए काफी वक्त मिल जाता है। दूसरा कारण ये है कि लाल रंग को खतरे के रंग के तौर पर देखा जाता है, इस वजह से ये एक किस्म की चेतावनी का भी काम करती है।

Related Articles

Back to top button