यशवंत सिन्हा विपक्ष की तरफ से हो सकते हैं राष्ट्रपति उम्मीदवार, TMC से इस्तीफा देने की पेशकश की

Yashwant Sinha may be the Presidential candidate from the opposition, offered to resign from TMC

4पीएम न्यूज नेटवर्क, लखनऊ। देश में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। 18 जुलाई को होने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सबकी नजरें राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों पर टिकी हुई है। वहीं ऐसे कयास लगाए जा रहे विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हो सकते है। बता दें कि यशवंत सिन्हा आज दिल्ली में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चुनाव के लिए विपक्ष की बैठक में भाग लेने वाले हैं.

इस बैठक में शामिल होने से पहले यशवंत सिन्हा ने ट्वीट किया कि ‘ममता जी ने TMC में मुझे जो सम्मान और प्रतिष्ठा दिलाई, उसके लिए मैं उनका आभारी हूं। अब समय आ गया है कि मैं एक बड़े उद्देश्य के लिए पार्टी से अलग हो जाऊं ताकि विपक्ष को एकजुट करने के लिए काम कर सकूं। मुझे उम्मीद है कि ममता जी मेरे इस कदम को स्वीकार करेंगी।’

खबरों के मुताबिक TMC आज होने वाली विपक्ष की बैठक में राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार के रूप में यशवंत सिन्हा के नाम का प्रस्ताव करेगी। वहीं तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने इस मामले पर चर्चा करने के बाद सिन्हा ने प्रस्ताव पर सहमति जताई है।

 

Related Articles

Back to top button