अखिलेश यादव के फ्री बिजली देने पर योगी आदित्यनाथ ने ली चुटकी

Yogi Adityanath took a jibe at Akhilesh Yadav's free electricity

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। यूपी चुनाव में फ्री वाली पॉलिटिक्स की एंट्री हो गई है, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कह दिया है। कि अगर समाजवादी की सरकार बन जाती है तो प्रदेश में 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। अब इस फ्री वाले ऐलान पर सियासत गरमा गई है, सबसे बड़ा हमला सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से किया गया है।

योगी ने साधा निशाना

रामपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश पर चुटकी ली है। उनके मुताबिक जो लोग सिर्फ बिजली के भारी भरकम बिल दिया करते थे, वो लोगों को फ्री बिजली कहां से देंगे। आज समाजवादी पार्टी के बबुआ कह रहे थे कि मुफ्त बिजली देंगे, उनसे पूछा जाना चाहिए कि जब बिजली ही नही देते थे।

तो मुफ्त क्या देंगे, उल्टे भारी भरकम बिल थमा देते थे। बीजेपी की सरकार आने के बाद हर किसी को अपना हक मिला है, युवाओं को नौकरी मिली है। शौचालय बने हैं और गरीबों को घर मिला है, वे कहते हैं कि सरकार ने हर व्यक्ति का अधिकार उसको दिया, पहले बिजली, शौचालय का पैसा कहां जाता था? आपने देखा होगा किस तरह पिछले दिनों जेसीबी से घरों से निकाला जा रहा है।

आप देख सकते हैं ये कैसे लूटते थे, पहले नौकरियां निकलती थी तो चाचा-भतीजे का गैंग वसूली करने निकल जाता था, भर्तियां रुक जाती थीं, न्यायालय के स्टे लग जाता था, नौजवान ठगा रह जाता था। हमने साढ़े 4 लाख सरकारी नौकरियां दीं। आपको बता दें कि आज सपा प्रमुख की तरफ से बड़ा चुनावी वादा किया गया था, उन्होंने प्रदेश में फ्री बिजली देने का ऐलान कर दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button