समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने, 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा
Samajwadi Party President Akhilesh Yadav promised to give 300 units of electricity free
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने अपने चुनावी वादे में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है, इसके अलावा किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त मिलेगी। इससे पहले समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर हादसे में मरने वाले साइकल सवारों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 1, 2022
पार्टी ने ट्वीट कर कहा था, साइकल से चलने वालों की एक्सिडेंट में मौत होने पर एसपी सरकार 5 लाख रुपये का मुआवजा देगी। अब समाजवादी पार्टी ने बता दें कि यूपी में अगले साल होने वाले चुनावों के लिए पार्टियों की ओर से राजनीतिक घोषणाओं और वादों का दौर जारी है। बिजली को लेकर इससे पहले यूपी के सियासी दंगल में जोर लगा रही आम आदमी पार्टी भी 300 यूनिट फ्री और किसानों के लिए निशुल्क बिजली का ऐलान कर चुकी है।