योगी सरकार के मंत्री धर्म सिंह सैनी बोले, सत्ता में आने के लिए किसान आंदोलन का खत्म होना जरूरी

लखनऊ। यूपी में विधानसभा के चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में अभी से उठापटक शुरू होने लगी है। जहां किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। वहीं यूपी सरकार के मंत्री का कहना है कि यूपी में दोबारा सरकार बनाने के लिए किसान आंदोलन खत्म करना जरूरी है। उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र राज्य मंत्री धर्म सिंह सैनी ने कहा कि जिस सूझबूझ से लखीमपुर हिंसा का मामला सीएम योगी की सूझबूझ और राकेश टिकैत के सहयोग से खत्म हुआ, वैसे ही अब किसान आंदोलन को भी खत्म करना होगा। उत्तर प्रदेश सरकार को इस मामले में पहल करनी चाहिए। मंत्री सैनी ने कहा कि जहां केंद्र का रास्ता उत्तर प्रदेश से जाता है, ठीक उसी तरह लखनऊ में सरकार बनाने का रास्ता पश्चिम उत्तर प्रदेश से जाता है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश किसानों का क्षेत्र है, वहां अभी किसान आंदोलन कर रहे हैं लेकिन मुझे लगता है कि इस आंदोलन को अब समाप्त करने की जरूरत है। सरकार और केंद्र के लोगों को भी एक कदम आगे बढ़ा कर इस आंदोलन को निपटाना चाहिए। स्वतंत्र राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने भी अपने भाषण में कहा था कि 2024 में मोदी सरकार बनाने के लिए 2022 में योगी की सरकार बनना जरूरी है। योगी दोबारा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएं, इसके लिए जरूरी है किसान आंदोलन और किसानों की समस्याओं को बैठकर निपटा लिया जाए।

उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत किसानों के लीडर हैं, मैं किसान का बेटा हूं। सरकार को आगे बढ़कर राकेश टिकैत से बात करनी चाहिए. जो भी किसान यूनियन दल के लोग हैं, उनके साथ बैठकर निस्तारण होना जरूरी है। उन्होंने दावा किया कि राकेश टिकैत भी चाहते हैं कि किसान आंदोलन खत्म हो। किसान भारतीय जनता पार्टी को पसंद भी करते हैं, लेकिन कुछ समस्याएं हैं, जो दूर हो जाएं तो उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में सफलता मिलेगी।

Related Articles

Back to top button