योगी सरकार के पावरफुल आईएएस अफसर एसपी गोयल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

उप लोकायुक्त ने आईएएस एसपी गोयल से जवाब मांगा

सीएम योगी के प्रमुख सचिव रहे गोयल पर लगे हैं भ्रष्टाचार के आरोप 
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने की थी शिकायत 

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। योगी सरकार के पावरफूल आईएएस अफसर एसपी गोयल की मुसीबतें बढ़ सकती है। प्रदेश के उप लोकायुक्त, उत्तर प्रदेश ने आजाद अधिकार सेना के राष्टï्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा आईएएस अफसर एसपी गोयल के संबंध में भेजी शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसपी गोयल से 30 जून तक जवाब मांगा है।
अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में कहा था कि उन्हें पिछले 8 वर्षों से मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के रूप में तैनात एसपी गोयल के निकटवर्ती परिजनों से जुड़ी करोड़ों रुपए की परिसंपत्तियों और कई कंपनियों के विषय में ऐसे अभिलेखीय साक्ष्य मिले हैं, जिनकी गहन जांच आवश्यक है। इनमें अंसल ग्रुप में लगभग 45 करोड़ की 10 संपत्तियां तथा उनके विराम खंड- 1 स्थित आवास के पते की 7 कंपनियां शामिल हैं।

25 लाख घूस मांगने का भी लगा है आरोप

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रधान सचिव एसपी गोयल पर 25 लाख रुपये की घूस मांगने का आरोप लगा है। इस गंभीर आरोप पर राज्यपाल राम नाईक ने कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। आजाद अधिकार सेना ने कहा कि इस संबंध में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर उनके संज्ञान में लाए गए सभी तथ्यों की गहन जांच की मांग की गई है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि एसपी गोयल पर पहले उन्नाव के अभिषेक गुप्ता से 25 लाख रुपये लेने का आरोप लगाया गया था, लेकिन शिकायतकर्ता ने बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी शिकायत वापस ले ली थी।

आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष ने की थी जांच की मांग

आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष ने कहा था कि अंसल जैसी आरोपित कंपनी द्वारा एसपी गोयल के निकट कुछ परिजनों को 10 संपत्तियों को बेचे जाने के मामले में अग्रिम जांच आवश्यक है। इसी प्रकार उन्होंने एसपी गोयल के आवास के पते से उनके निकट परिजनों के नाम की 7 कंपनियों के संचालन से जुड़े तथ्यों की भी अग्रिम जांच की मांग की थी। अमिताभ ठाकुर ने बताया कि उन्हें अंसल ग्रुप की सुशांत सिटी, लखनऊ की अक्टूबर 2022 से दिसंबर 2024 के बीच बेची गई 10 ऐसी संपत्तियों की रजिस्ट्री का ब्योरा मिला है, जो उन्हें दी गई जानकारी के अनुसार एसपी गोयल के बेहद करीबी रिश्तेदारों और उनसे जुड़ी कंपनियों को बेची गई हैं। इनमें 3 व्यावसायिक और 7 आवासीय संपत्तियां शामिल हैं। व्यावसायिक संपत्तियों का कुल क्षेत्रफल 1.71 लाख वर्ग फीट है, जबकि आवासीय संपत्तियों का क्षेत्रफल 55,700 वर्ग फीट है। रजिस्ट्री के रिकॉर्ड के अनुसार इन 10 संपत्तियों की स्टांप ड्यूटी समेत कुल कीमत करीब 45 करोड़ 10 लाख रुपये है। अमिताभ और नूतन ठाकुर ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में अंसल ग्रुप द्वारा इस तरह से एसपी गोयल के कथित रिश्तेदारों को 10 बेशकीमती संपत्तियां रजिस्ट्री करने के मामले में सभी तथ्य जांच का विषय बन गए हैं। मामला तब और महत्वपूर्ण हो जाता है जब निलंबित आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को अंसल ग्रुप द्वारा अंसल ग्रुप को दी गई संपत्तियां सौंपे जाने का मामला सामने आया है। अमिताभ और नूतन ठाकुर ने कहा कि इसके साथ ही उन्हें 7 ऐसी कंपनियों की जानकारी मिली है, जो एसपी गोयल के ब्रेक सेक्शन-1 स्थित आवास में पाई गई हैं, लेकिन यह पूरी तरह से आवासीय मकान है और इसमें किसी कंपनी का बोर्ड नहीं है। इन 7 कंपनियों में एसपी गोयल का परिवार निदेशक बताया जा रहा है। उन्हीं लोगों की 5 अन्य कंपनियों की भी उन्हें जानकारी मिली है। कोलकाता के बीबीडी बाग के साथ-साथ नई दिल्ली के बाबर रोड और मालवीय नगर का पता भी सामने आया है, जो भी जांच का विषय है।

राहुल गांधी मप्र में संगठन सृजन अभियान की शुरुआत करेंगे

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को भोपाल में राहुल गांधी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। राजधानी में जगह-जगह स्वागत पोस्टर लगाए जा रहे हैं और प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में रविवार को इसको लेकर एक अहम बैठक भी हुई।
राहुल गांधी का पिछला दौरा विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान हुआ था, जब उन्होंने पुराने भोपाल में रोड शो किया था। भोपाल में राहुल गांधी संगठन सृजन अभियान की शुरुआत करेंगे, जिसका आयोजन रविंद्र भवन में होगा। इसमें केवल एआईसीसी और पीसीसी के डेलीगेट्स, जिला और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में प्रवेश के लिए पार्टी द्वारा विशेष पास जारी किए जा रहे हैं। यहां राहुल गांधी प्रदेश में कांग्रेस को फिर से संगठित करने की रणनीति साझा करेंगे और मिलकर कार्य करने की अपील कर सकते हैं। यह पहल कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और आगामी चुनावों के लिए संगठित तैयारी की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है। राहुल गांधी सुबह 10 बजे पीसीसी कार्यालय में राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक लेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे एआईसीसी पर्यवेक्षकोंके साथ बैठक करेंगे। फिर दोपहर दो बजे रविंद्र भवन में संगठन सृजन अभियान का शुभारंभ करेंगे।
राहुल गांधी बूथ से लेकर जिला स्तर तक कांग्रेस नेटवर्क को दोबारा मजबूत करने पर ज़ोर देंगे। जिलाध्यक्षों के चुनाव के लिए पहले 50 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे। इसमें और कुछ नाम जोड़े गए हैं। पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के अनुसार, राहुल गांधी नए और पुराने नेताओं को साथ लाकर भाजपा की कथित नाकामियों, भ्रष्टाचार और झूठे वादों के खिलाफ जनजागरण करेंगे।

दुश्मन पर ध्यान केंद्रित करें पीएम: खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी से चुनाव प्रचार से खुद को अलग करने को कहा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बेंगलुरू। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सार्वजनिक भाषणों पर टिप्पणी करते हुए उनसे आत्म-प्रशंसा के बजाय दुश्मन पर ध्यान केंद्रित करने और चुनाव प्रचार से खुद को अलग करने का आग्रह किया। राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति कांग्रेस पार्टी का अटूट समर्थन दोहराया।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने प्रधानमंत्री के उस बयान पर भी कटाक्ष किया जिसमें उन्होंने कहा था कि सेना को पूरी छूट दे दी गई है। बेंगलुरु में पत्रकारों को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा, ‘‘मैं उनके (मोदी के) सभी बयानों पर प्रतिक्रिया देना पसंद नहीं करता। लेकिन मेरा उनसे बस इतना अनुरोध है कि सत्ता में बैठे लोगों को कभी-कभी अपना मुंह बंद रखना चाहिए। खरगे ने प्रधानमंत्री के हालिया सार्वजनिक बयानों और राजनीतिक गतिविधियों पर सवाल उठाते हुए सुझाव दिया कि मोदी को अस्थायी तौर पर चुनाव प्रचार से दूर हो जाना चाहिए। ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े घटनाक्रमों का जिक्र करते हुए खरगे ने कहा कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विचार-विमर्श के लिए विदेश गए हैं।
उन्होंने कहा, उन्हें वापस आने दीजिए। जब तक वे वापस नहीं आ जाते, तब तक इधर-उधर घूमना और भाषण देना उचित नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘जब मोदी ने कहा है कि उन्होंने सशस्त्र बलों को पूरा अधिकार दे दिया है, तो फिर वे यह दावा क्यों कर रहे हैं कि वह उन्होंने किया? खुद की बड़ाई करना अच्छी बात नहीं है।’’

आत्म प्रशंसा से दूर रहें पीएम

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी को खुद को चुनावों से अलग कर लेना चाहिए और देश पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्हें देश में जो कुछ भी हुआ है, उसे समझकर बोलना चाहिए।’’ उन्हे अपनी आत्म प्रशंसा से भी बचा चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं बिना किसी राजनीतिक मतभेद के कह रहा हूं कि उन्हें (मोदी को) यह दावा करने के बजाय कि उनके अलावा कोई भी ऐसा नहीं कर सकता, दुश्मन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। हमारा पूरा समर्थन सशस्त्र बलों के साथ है।’’

संवेदनशील समय में राजनीतिक संयम जरूरी

संवेदनशील समय में राजनीतिक संयम की आवश्यकता पर बल देते हुए खरगे ने कहा, हम कुछ नहीं कहेंगे, क्योंकि स्थिति सामान्य नहीं है। उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले तनाव के दौरान पाकिस्तान की संसद में दिखाये गए संयम का उदाहरण देते हुए कहा, ‘‘जब भारत और पाकिस्तान के बीच झड़पें हुईं, तो पाकिस्तान की संसद में इस बात पर चर्चा शुरू हुई कि देश के खिलाफ कुछ भी न बोला जाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब तक सेना है, हम सभी सुरक्षित हैं। इसलिए हम सशस्त्र बलों का समर्थन करते हैं।

गद्दारों ने तेजस्वी और मेरे बीच फूट डालने की साजिश रची: तेजप्रताप

राजद से निष्कासन के बाद लालू के बड़े बेटे ने दी प्रतिक्रिया
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। अपने पिता लालू प्रसाद के नेतृत्व वाली पार्टी राष्टï्रीय जनता दल (राजद) से हाल ही में निकाले जाने पर चुप्पी तोड़ते हुए तेजप्रताप यादव ने आरोप लगाया कि उनके और छोटे भाई तेजस्वी यादव के बीच दरार डालने की साजिश रची जा रही है। पार्टी से निष्कासित किये जाने के एक हफ्ते बाद बिहार के पूर्व मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
तेजप्रताप यादव ने रविवार को दावा किया कि पार्टी में ‘जयचंद’ जैसे कुछ लालची लोग उनके खिलाफ राजनीति कर रहे हैं। महाभारत के प्रतीकात्मक चित्रण का सहारा लेते हुए यादव ने लिखा, मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नही हो सकोगे, कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नहीं। हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा। तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, बस मेरे भाई भरोसा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं, फिलहाल दूर हूं, लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा। मेरे भाई मम्मी पापा का ख्याल रखना, जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी।

तेज प्रताप का भावुक पोस्ट- मम्मी-पापा… मेरी दुनिया आप में ही समाई

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने रविवार को अपने पिता और मां के लिए एक भावुक पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने खुद को राजनीति का शिकार बताया और बिना नाम लिए उनके खिलाफ सियाशी साजिश रचने वालों पर निशाना भी साधा। उन्होंने उन्होंने माइक्राब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा, मेरे प्यारे मम्मी पापा… मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है। भगवान से बढक़र है आप और आपका दिया कोई भी आदेश। आप है तो सब कुछ है मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए न कि कुछ और। पापा आप नहीं होते तो न ये पार्टी होती और न मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहे हमेशा। इससे 24 मई को तेज प्रताप यादव के ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर शेयर किए गए पोस्ट ने बवाल मचा दिया था। पोस्ट में तेज प्रताप एक लडक़ी के साथ दिख रहे थे। इसमें लिखा गया था कि हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं। प्यार भी करते हैं। पिछले 12 साल से हम रिलेशन में हैं। मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कि कैसे कहूं….? इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं! आशा करता हूं कि आप लोग मेरी बातों को समझेंगे।

देश में कोरोना से 24 घंटे में छह और मौतें

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। एक्टिव केसों की संख्या 3976 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट के मुताबिक 10 दिन में 15 गुना मामले बढ़े हैं। केरल में सबसे ज्यादा 1435 केस हैं।
महाराष्ट्र एक्टिव मामलों के मामले में दूसरे नंबर पर है। यहां 506 मरीज हैं। कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 34 पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में 6 मौतें हुई हैं। सोमवार को अहमदाबाद में 18 साल की गर्भवती लडक़ी और 47 साल की महिला की कोरोना से जान गई। इससे पहले रविवार को दिल्ली में 22 साल की लडक़ी और तमिलनाडु में 25 साल के लडक़े की कोरोना से मौत हुई थी।

Related Articles

Back to top button