सीलमपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

पुलिस ने बताया कि मृतक पर पहले से ही हत्या, डकैती और लूट जैसे कई अपराधिक मामलें दर्ज है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर में रात के समय एक युवक को अंधाधुंध गोलियों से भून दिया गया। इस घटनाम के बाद से इलाके में हड़कंप मचा है।

लोगों ने बताया कि बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतक पर पहले से ही हत्या, डकैती और लूट जैसे कई अपराधिक मामलें दर्ज है। नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हत्या की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, और स्थानीय लोग इस घचना से चिंतित है।

सीलमपुर थाने की पुलिस को रात गुरूवार रात करीब 10:40 मिनट पर सीलमपुर जामा मस्जिद के पास फायरिंग की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई, जहां एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. उसके शरीर से काफी खून निकल रहा था. पुलिस तुरंत उसे नजदीकी JPC अस्पताल ले गई, जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भारी पुलिस बल के साथ FSL की टीम भी पहुंच गई.

पुलिस और फारेंसिक टीम ने वारदात वाली जगह से सबूतों को इक्ट्ठा कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. उनकी तलाश और पहचान के लिए कई टीमों गठन किया गया है. मृतक युवक की पहचान मिस्बाह (22) के तौर पर हुई है, जो कि जाफराबाद में गली नंबर 7 में मौजूद इंदिरा चौक का निवासी था. युवक के साथ अस्पताल जाने वाले शख्स अली हसन ने बताया कि उन्हें मलिक बेकरी के पास फायरिंग की खबर मिली.

वो वहां पहुंचे तो युवक अचेत अवस्था में था. उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था. वो साथ में अस्पताल गए. वहां मृतक के परिवार के लोग भी थे. उन्हें बताया गया कि युवक के शरीर में 15 छेद हैं, यानी करीब 15 गोलियां उसे लगी हैं. उसके छोटे और बड़े भाई भी वहां मौजूद थे.अली हसन ने बताया कि मलिक बेकरी वो प्वाइंट है जहां देर रात तक खाने-पीने का सामान मिल जाता है. इसलिए मृतक भी यहीं आया था. वो यहां कॉपी पीने के लिए आया था. वो कॉपी पी रहा था उसी वक्त उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. मृतक मिस्बाह की आपराधित कुंडली सामने आई है. उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती और आर्म्स एक्ट से जुड़े 7 आपराधिक मामले दर्ज है.

Related Articles

Back to top button