अब ऑन एयर होगी पढ़ाई ऑडियो लेसन की तैयारी

रेडियो प्रसारण के माध्यम से होगा शिक्षण कार्य
पहले चरण में आगरा मंडल के दो शिक्षकों का चयन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
आगरा। कोरोना काल में अन्य बोर्ड की पढ़ाई भले ऑनलाइन पर अटकी हो लेकिन यूपी बोर्ड लगातार प्रयोग कर उसमें सुधार करने में जुटा है। पहले चरण में जहां व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कराई, वहीं 15 जुलाई से दूरदर्शन पर वीडियो लेसन का प्रसारण कर डिजिटल टीचिंग की शुरूआत भी कर दी है। अब बोर्ड ऑन एयर यानि रेडियो प्रसारण में आँडियो लेसन जारी कराने की तैयारी है। ऐसा उन विद्यार्थियों के लिए किया जा रहा है, जहां ऑनलाइन और डिजिटल मोड की पहुंच नहीं है।
अपर मुख्य सचिव उप्र आराधना शुक्ला और उप्र माध्यमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश पर अपर शिक्षा निदेशक मंजू शर्मा ने इसको लेकर प्रदेश के सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को आदेश दिए हैं कि कहानी विधा से रेडियो प्रसारण माध्यम द्वारा शिक्षण कार्य की शुरुआत होनी है। संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया शासन हर विद्यार्थी तक शिक्षा पहुंचाने की कोशिश में है इसलिए दूरदर्शन, व्हाट्सएप और अब रेडियो माध्यम से लेसन प्रसारित करने की तैयारी है। पहले चरण में मंडल के दो शिक्षकों का चयन हुआ है, जिनमें अपने विषय से संबंधित अध्याय, पाठ, शीर्षक का 30 मिनट का आँडियो उपलब्ध कराना है। उसे 27 जुलाई तक शासन को भेजना है।

Related Articles

Back to top button