आपदा के समय में केंद्र उत्तराखंड के साथ: शाह
अलर्ट मिलने के कारण नुकसान को नियंत्रित किया गया
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
देहरादून। लापता हुई दो ट्रेकिंग टीमों में से एक लोकेट कर लिया गया है। नैनीताल, अल्मोड़ा, हल्द्वानी में रास्ते खुल गए हैं। पावर स्टेशन जल्द बहाल होंगे और 80 फीसदी हिस्सों में मोबाइल नेटवर्क चालू हो चुका है। उत्तराखंड में बाढ़ ग्रस्त इलाकों में एरियल सर्वेक्षण पूरा करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने ये बातें तब कहीं, जब वह एयरपोर्ट स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में उच्च स्तरीय मीटिंग के बाद मीडिया से मुखातिब हुए।
समीक्षा बैठक के बाद अमित शाह ने यह बयान दिया कि समय से अलर्ट मिलने के कारण उत्तराखंड में नुकसान को नियंत्रित किया जा सका। शाह ने चार धाम यात्रा के दोबारा शुरू हो जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने राज्य और केंद्र के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में प्राकृतिक आपदा को लेकर चर्चा की। उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण बने हालात में अब तक किसी भी टूरिस्ट के न मारे जाने का दावा करते हुए शाह ने बताया कि 3500 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है और 16,000 से ज्यादा को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। यही नहीं, शाह के मुताबिक 17 एनडीआरएफ टीमें, 7 एसडीआरएफ टीमें, पीएसी की 15 कंपनियां और पुलिस के 5000 से ज़्यादा कर्मचारी तैनात हैं। इससे पहले शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ हवाई सर्वेक्षण कर राज्य में भारी बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लिया।