आपदा में दुष्प्रचार का अवसर न तलाशे विपक्ष : केशव

लखनऊ। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के प्रयागराज पहुंचने के साथ जिला पंचायत की सियासत फिर से गरमा गई है। डिप्टी सीएम ने जिला पंचायत चुनाव पर कहा कि भाजपा ने तैयारी पूरी कर ली है। समय आने पर प्रत्याशी घोषित कर दिया जाएगा और सामूहिकता का परिचय देते हुए पार्टी के प्रत्याशी को सबके प्रयास से विजयश्री दिलाई जाएगी। सूत्रों के अनुसार इसी सप्ताह दो दर्जन से अधिक नवनिर्वाचित सदस्य भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। प्रमुख पदाधिकारियों को गैर भाजपाई नवनिर्वाचित सदस्यों से संपर्क कर उन्हें अपने खेमे में लाने को कहा गया है। इससे पहले 16 मई को डिप्टी सीएम ने अन्य पार्टियों व निर्दलीय जीतकर आए 15 जिला पंचायत सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। इसके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुखों के नामों को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव महत्वपूर्ण हो गया है। वहीं केन्द्र सरकार के सात साल पूरे होने पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कोरोना की पहली लहर पर हम लोगों ने विजयश्री प्राप्त कर ली थी। लेकिन दूसरी लहर में कुछ क्षति हुई है, उसका हम सभी को खेद है। जिन लोगों को नुकसान हुआ है, उनके आश्रितों को पीएम केयर फंड के माध्यम से तथा प्रदेश सरकार के सहयोग से उनके जीवन को यशस्वी बनाया जाएगा। विपक्ष को आगाह करते हुए कहा कि पब्लिक सब जानती है। देश कोविड-19 की वजह से विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। विपक्ष आपदा में दुष्प्रचार का अवसर तलाशने की बजाय जनता का सहयोग करे। उन्होंने चेतावनी दी कि कोरोना काल में ऑक्सीजन, इंजेक्शन एवं जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, वह चाहे जितनी पहुंच वाले हों।

Related Articles

Back to top button