केरल में आखिर क्यो बढ़ा कोरोना का ग्राफ, कहीं यह तीसरी लहर की दस्तक तो नहीं

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के बढ़ते आंकड़े एक बार फिर तीसरी लहर की शंका को सही साबित कर रहे हैं। शनिवार को भारत में कोरोना के 46,759 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो दो महीने में सबसे ज्यादा हैं। बता दें कि ओणम के त्योहार के बाद केरल में हालात तेजी से खराब हुए हैं। शनिवार को कोरोना के 32,801 मामले दर्ज किए गए, जो देश भर में नए मामलों का लगभग 70 प्रतिशत है ।
केरल में कोरोना के आंकड़े हर दिन बढ़ रहे हैं। शनिवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 32,801 थी। जबकि गुरुवार को केरल में 30,007 नए मामले सामने आए, जबकि बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 31,445 थी। केरल में इस समय पूरे देश में सबसे ज्यादा सकारात्मकता दर है। वर्तमान में केरल में सकारात्मकता की दर 19.22 प्रतिशत है, जो 26 अगस्त को 18.03 प्रतिशत थी।
केरल में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के पीछे ओणम फेस्टिवल माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि प्रदेश की जनता ने ओणम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया और बड़ी संख्या में इस मौके पर एकत्रित हुए। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे एक और कारण बताया है। स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि कोरोना के दौरान घर पर रहने वाले लोग संगरोध नियमों का बिल्कुल पालन नहीं कर रहे हैं। यही कारण है कि हाल ही में हुए एक अध्ययन से पता चला है कि प्रदेश में 35 फीसद लोग घर से ही इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जब लोगों को घर पर रहने के लिए कहा जाता है तो उनसे उम्मीद की जाती है कि वे खुद को परिवार के सदस्यों से अलग कर लें, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। परिवार के सदस्य घर के अंदर एक साथ बैठते हैं, जिसके कारण अन्य सदस्य भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि केरल में कुछ दिनों तक इसी तरह कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा सकता है।
शुक्रवार को केरल में कोविड-19 के 32,801 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित कोरोना वायरस की कुल संख्या बढक़र 39.45 लाख हो गई, जबकि 179 और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 20,313 पहुंच गई। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविद-19 के लिए 1,70,703 नमूनों की जांच के साथ संक्रमण दर बढक़र 19.22 प्रतिशत हो गई है। कोरोना के मरीजों की अधिकतम संख्या मलप्पुरम में है। मलप्पुरम में कोविद-19 के अधिकतम 4,032 नए मरीज सामने आए। इसके बाद त्रिशूर में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,953, एर्नाकुलम में 3,627, कोझिकोड में 3,362 और कोल्लम में 2,828 नए मामले सामने आए हैं।

Related Articles

Back to top button