कैंट इलाके में तेंदुए की एंट्री! वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

राजधानी लखनऊ के कैंट इलाके में तेंदुआ देखे जाने से हड़कंप मच गया है। गन्ना संस्थान के पास सड़क पार करते तेंदुए का वीडियो एक कार सवार ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होते ही कैंट क्षेत्र की करीब 5 लाख आबादी दहशत के साए में आ गई।
तीन-तीन शिफ्टों में खोज, ट्रैप कैमरे लगाए गए
वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग और कैंट बोर्ड की टीम तुरंत सक्रिय हो गई। मौके से तेंदुए के पंजों के निशान भी बरामद किए गए। अब इलाके में तीन-तीन शिफ्टों में आठ-आठ घंटे की ड्यूटी पर कर्मचारी लगाए गए हैं। साथ ही तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ट्रैप कैमरे भी फिट किए गए हैं। आर्मी के जवान भी इलाके में गश्त कर रहे हैं।
डीएफओ शितांशु पांडेय ने बताया कि इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि रात के समय अकेले बाहर न निकलें और पालतू जानवरों को सुरक्षित स्थान पर रखें। साथ ही यदि कहीं तेंदुआ दिखाई दे तो तुरंत डायल 112 पर सूचना दें।
पहले भी दिख चुका है तेंदुआ
विशेषज्ञों का कहना है कि लखनऊ कैंट का इलाका जंगलों से जुड़े ग्रीन कॉरिडोर की वजह से तेंदुओं के मूवमेंट का सुरक्षित रास्ता बन चुका है। यही कारण है कि पिछले साल भी यहां तेंदुए के पगचिह्न मिले थे और तब भी ट्रैप कैमरे लगाए गए थे।

Related Articles

Back to top button