कोरोना पर प्रहार के लिए राजाजीपुरम में निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप
लखनऊ। राजधानी लखनऊ को कोरोना मुक्त करने के लिए जिले का स्वास्थ्य महकमा व जिला प्रशासन लगातार वैक्सीनेशन पर जोर दे रहा है। इसी कड़ी में राजाजीपुरम के राम प्रसाद बिस्मिल पार्क में आज सुबह निशुल्क मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। यह मेगा कैंप भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा पश्चिम मंडल तीन के अध्यक्ष दिव्याश गोयल देबू के सानिध्य में आयोजित हुआ। देबू ने बताया कि कोविड की रोकथाम के लिए निशुल्क मेगा वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया है, जिसमें 18 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्तियों को प्रथम व द्वितीय डोज लगाई गई। उन्होंने यह भी अपील की कि जिस किसी ने भी वैक्सीन न लगवाई हो वो अपने आधार कार्ड से तत्काल पंजीकरण करवाकर वैक्सीन लगवा लें, तभी हम सब कोरोना से जंग जीत पाएंगे। देबू ने कहा टीकाकरण में तेजी आएगी तभी लखनऊवासी कोरोना को मात दे पाएंगे। इस कैंप में स्थानीय लोगों का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने वैक्सीनेशन कार्यक्रम में लोगों को जागरूक किया। कैंप के आयोजन पर युवा मोर्चा के सक्रिय सदस्य आयुष त्रिपाठी, हर्षित वर्मा सहित युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।