कोरोनाकाल में किए गए सेवा कार्यों की डिजिटल बुक तैयार करेगी भाजपा : स्वतंत्र देव सिंह
बंसल बोले- राजनीतिक तौर पर जागरूक बने रहें
31 जुलाई तक बूथ समितियों से संपर्क जारी रहेगा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं को विधान परिषद व पंचायत चुनाव की तैयारी के साथ कोरोना संकटकाल में किए गए सेवा कार्यों की डिजिटल बुक तैयार करने का निर्देश दिया है। लखीमपुर के कस्ता विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद में उन्होंने कहा कि मंडल की डिजिटल बुक से जिले की डिजिटल बुक तैयार होगी।
उन्होंने कहा कि इसी महीने जिले स्तर पर डिजिटल डाक्यूमेंटेशन का काम पूरा करना है। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई तक बूथ समितियों के सत्यापन लक्ष्य के साथ पार्टी का संवाद व संपर्क जारी रहेगा। मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की साख व सम्मान बढ़ा और सामरिक तौर पर मजबूत हुआ। मौर्य ने कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव की तैयारी का निर्देश देते हुए कहा कि भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनाव में 51 फीसद वोट पाए थे, जबकि अबकी चुनाव में अधिक वोट हासिल करना है। कानपुर में बिठूर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक भूलों को सुधारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि धारा 370 हटी, जबकि नागरिकता (संशोधन) कानून लागू होने के साथ राम मंदिर निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त हुआ। फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र के सम्मेलन में महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने कार्यकर्ताओं को जागरूक रहने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक चुनाव महत्वपूर्ण है, इसलिए उपचुनाव भी पूरी तैयारी के साथ आप सभी को लडऩा है।