चरणजीत सिंह चन्नी के सीएम बनने पर नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान
नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर बड़ा बयान दिया है। सिद्धू ने कहा कि राहुल गांधी ने चन्नी को सत्ता दी है, जिसका इस्तेमाल पंजाब की जनता की भलाई के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में लंबे समय के बाद महक आ रही है। नए सीएम ने अपना काम शुरू कर दिया है। बिजली के बिल माफ किए जा रहे हैं और किसानों की समस्याएं भी दूर होने लगी हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि एक अच्छा इंसान अब लोगों के मुद्दों को सुलझाएगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि राहुल गांधी ने (पंजाब में पहले दलित सिख सीएम बनकर) इतिहास रच दिया है। एक अद्भुत व्यक्ति ने पदभार संभाला है। उन्होंने जनहित के मामलों पर काम करना शुरू कर दिया है। बिजली बिल माफी समेत सभी मुद्दों का समाधान किया जाएगा।