छोटे उद्योगों के लिए गांवों में खुलेंगे कॉमन फैसेलिटी सेंटर : सहगल
स्फूर्ति योजना के तहत सीएफसी स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने, अच्छी पैकेजिंग, मार्केटिंग के साथ ही कच्चा माल मुहैया कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कॉमन फैसेलिटी सेंटर स्थापित होंगे। खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से राज्य में स्फूर्ति योजना के तहत सीएफसी स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस योजना के तहत 50 से अधिक पारंपरिक उद्योगों को शामिल किया है। इच्छुक संस्थाओं को सीएफसी की स्थापना के लिए जमीन के साथ ही कुल लागत का 10 फीसदी खर्च करना होगा। शेष 90 फीसदी धनराशि सरकार देगी।
खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉॅ. नवनीत सहगल ने कहा कि स्फूर्ति योजना के तहत पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा दिया जाना है। इस योजना के तहत एक जिले में एक से अधिक सीएफसी की स्थापना की जा सकती है। खादी व ग्रामोद्योग से जुड़े छोटे-छोटे उद्यमियों तथा कारीगरों को इस सीएफसी का लाभ मिलेगा। सीएफसी स्थापना की जिम्मेदारी गैर सरकारी संस्थाओं, समितियों, सहकारी समितियों, फार्मर्स प्रोड्यूसर्स आर्गनाइजेशन, ट्रस्ट, साझेदारी फर्म, सरकारी अर्द्ध सरकारी विभाग संस्थाएं, पंचायती राज संस्थाएं, प्राइवेट अथवा पब्लिक लिमिटेड कंपनी को दी जानी है।