प्रेमिका को गिफ्ट देने के लिए बन गए लुटेरे, तीन गिरफ्तार

तीस जून की शाम को दिया था लूट की घटना को अंजाम

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुरादाबाद। प्रेमिका को गिफ्ट देने के चक्कर में तीन युवक लुटेरे बन गए। राज से पर्दा उठा तो पुलिस भी हैरान रह गई। थाना सिविल लाइंस में चट्टा पुल के पास कंपाउंडर से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में तीन युवकों की गिरफ्तारी हुई है। गिरोह का सरगना अमित कुमार गौहरपुर गांव का रहने वाला है। प्रेमिका को गिफ्ट देने के लिए दो साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की थी।
थाना भोजपुर क्षेत्र के इस्लामनगर काफिराबाद निवासी सुशील कुमार कांठ रोड स्थित अस्पताल का कंपाउंडर अपने ही गांव के विकास कुमार के साथ 30 जून की शाम को बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में पोस्टमार्टम हाउस के आगे चट्टापुल के पास दो युवक अचानक बाइक के आगे आ गए और डंडा मारकर बाइक रोक लिया था। बदमाशों ने सुशील और विकास की जेब से चार हजार रुपये की नकदी और मोबाइल फोन लूट लिए थे। बदमाशों ने उसकी बाइक भी छीनने की कोशिश की थी। किसी तरह विकास और सुशील वहां से बाइक लेकर भागा था। पुलिस ने गिरोह के सरगना अमित कुमार को दबोच लिया। उसके साथ हरथला के दो युवक और थे। इनमें एक का नाम हाशिम बताया जा रहा है। पूछताछ में अमित ने बताया है कि उसे प्रेमिका को गिफ्ट देना था इसलिए दो साथियों को लेकर लूटपाट की थी। सीओ सिविल लाइंस दीपक भूकर ने बताया कि अभी कुछ और लोगों से पूछताछ हो रही है। यह पता लगा है कि लूटपाट करने वाले स्थानीय युवक हैं।

Related Articles

Back to top button