बीजेपी ही कर सकती है उत्तराखंड का विकास : स्मृति ईरानी
- उत्तराखंड के एमएलए राम सिंह कैड़ा बीजेपी में शामिल
नई दिल्ली। उत्तराखंड से भीमतला के निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। पिछले कुछ हफ्तों में कैड़ा उत्तराखंड के तीसरे विधायक हैं, जिन्होंने भाजपा जॉइन की है। कैड़ा के शामिल होने पर भाजपा ने कहा कि विधायक के तौर पर कैड़ा की परफॉर्मेंस अच्छी थी। वे अपनी बात दृढ़ता से रखते थे और कांग्रेस के लोग इससे असहज होते थे। उनके आने से पार्टी मजबूत होगी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उत्तराखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में कैड़ा ने बीजेपी जॉइन की। कैड़ा के भाजपा की सदस्यता लेने के मौके पर स्मृति ईरानी ने कहा कल संविधानिक पद पर पीएम मोदी के दो दशक पूरे हुए। उन्होंने देश का विकास किया और इससे प्रभावित होकर रामसिंह कैड़ा बीजेपी में आ रहे हैं। मैं उनका विश्व की सबसे बड़ी पार्टी में स्वागत करती हूं। वहीं उत्तराखंड से भाजपा के सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी की प्रचंड लहर चल रही है और पिछले एक महीने में 3 विधायक पार्टी में शामिल हुए हैं। उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि उत्तराखंड के निर्माण में अटल जी का सपना था। आज मोदी जी और पुष्कर धामी के नेतृत्व में जिस तरह से विकास हो रहा है, उससे लोग मान रहे हैं कि उत्तराखंड का विकास बीजेपी ही कर सकती है। बीजेपी में शामिल होते समय कैड़ा ने कहा बीजेपी देश के लिए काम करती है। राजनति करता हूं, तो चुनाव भी लडूंगा। कैड़ा ने यह भी कहा कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसे निभाएंगे।