बेटे तबरेज की गिरफ्तारी से भड़के मशहूर शायर राणा बोले- उनकी नजर में हर मुसलमान आतंकी

लखनऊ। मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा को रायबरेली पुलिस ने उसके लखनऊ आवास से गिरफ्तार कर लिया। जमीन हड़पने की नीयत से उसने अपने चाचा को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवाई थी, लेकिन एक सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद उसकी पोल खुल गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। लालकुआं पुलिस ने ये कार्रवाई रायबरेली कोर्ट से जारी गैर जमानती वारंट की तामिल करवाते हुए की है। इसके बाद मुनव्वर राणा ने यूपी पुलिस और सरकार पर निशाना साधा है। बेटे तबरेज की गिरफ्तारी पर मुनव्वर राणा ने कहा कि उनके बेटे पर कोई गैर जमानती धारा नहीं लगी थी, लेकिन फिर भी उसको गिरफ्तार किया गया। मुनव्वर राणा ने कहा कि उनके बेटे को थाने ले जाकर पूछताछ की जा सकती थी, लेकिन मां, बेटी और बहन के सामने उसे मारते पीटते हुए पुलिस ले गई। मुनव्वर राणा ने कहा कि ये पुलिस है कहीं से कुछ भी निकाल सकती है। मेरे पेट से शराब की दो बोरी निकाल सकती है। उन्होंने कहा कि ये तकलीफ उन्हें पहुंचाई जा रही है। सुनते थे अंग्रेज बहुत खराब थे, लेकिन हिंदुस्तान में ऐसे लोग हैं जो अंग्रेजों से भी ज्यादा खराब हैं। मुनव्वर राणा ने कहा कि सिर्फ मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है। मुसलमान दुश्मन माना जा रहा है। उनकी नजर में हर मुसलमान आतंकवादी है।

कोर्ट को लेकर कही ये बात

कोर्ट ने इंसाफ की उम्मीद पर सवाल पूछे जाने पर मुनव्वर राणा ने कहा कि अदालत इंसाफ ही करने लगे तो कातिल और खूनी मंत्री बनकर अपने मुकदमे वापस कैसे करा लेते हैं। ये मुकदमे अदालत ही तो खत्म करती है, लेकिन भगवान तो उन्हें माफ नहीं करते हैं। मुनव्वर राणा ने कहा कि हम किसी हिन्दू का भी दिल दुखाएंगे तो भगवान को जवाब देना पड़ेगा। बता दें कि इसी साल 28 जून को रायबरेली में तबरेज पर बदमाशों ने गोली चला दी थी। हालांकि गोलीबारी में तबरेज बाल-बाल बच गए थे।

Related Articles

Back to top button