भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने-अपने नेताओं की मौजूदगी में भिड़े, वीडियो हो रहा वायरल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता के समर्थक यहां संगीपुर में गरीब कल्याण मेला में भिड़ गए। दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच जमकर गाली-गलौज और मारपीट भी हुई। यहां दोनों नेताओं के समर्थकों ने एक दूसरे पर कुर्सियों से हमला कर दिया। यह सब कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता की मौजूदगी में हुआ. जानकारी के मुताबिक इस घटना में दोनों नेता घायल भी हुए हैं. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह विवाद को शांत कराया. तिवारी के समर्थकों ने सांसद और उनके समर्थकों का कथित तौर पर पीछा किया और उन्हें पीटा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दौड़ाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीटा। इतना ही नहीं, सांसद संगमलाल गुप्ता के कई वाहनों पर पथराव और लाठियों से हमला भी किया गया और उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया गया. बताया गया कि सांगीपुर प्रखंड में आयोजित स्वास्थ्य मेले में भाजपा सांसद के पहुंचने पर कुछ लोगों ने हंगामा किया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी और विधायक आराधना मिश्रा मोना बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान समर्थकों के बीच मारपीट हो गई।
बीजेपी सांसद संगमलाल गुप्ता ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन पर जानलेवा हमला किया. इस घटना में 3 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।