भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया, जानिए क्या हैं बीजेपी का मास्टरस्टोक
BJP released its resolution letter, know what is BJP's masterstock

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी चुनाव में आज अहम दिन है, बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करने वाली है। लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह इसे जारी करेंगे। यूपी बीजेपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता संकल्प पत्र के जारी किए जाने के मौके पर मौजूद हैं।
रविवार को ही बीजेपी का संकल्प पत्र जारी होना था लेकिन स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन की वजह से बीजेपी ने फैसला टाल दिया था। अब आज वो संकल्प पत्र जारी किया जा रहा है। बीजेपी के इस संकल्प पत्र में किसानों का मुद्दा, युवा, महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण जैसे मुद्दों को अहमियत दी गई है।
पढ़िए क्या खास हैं इस बार के संकल्प पत्र में