भारतीय जासूस ‘ब्लैक टाइगर’ की बायोपिक में नजर आएंगे सलमान
मुंबई। सलमान खान अपने 32 साल के फ़िल्मी करियर में पहली बार बायोपिक करने जा रहे हैं। वह डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता की अगली फिल्म में ‘ब्लैक टाइगर’ के नाम से मशहूर भारतीय जासूस रवींद्र कौशिक का रोल करने की तैयारी में हैं। हालांकि, राजकुमार गुप्ता का ये प्रोजेक्ट अभी बिलकुल शुरुआती स्टेज में है।
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक एक्शन थ्रिलर है। फिल्म की कहानी मशहूर भारतीय जासूस रवींद्र कौशिक के जीवन पर आधारित है। रवींद्र कौशिक को भारत का अब तक का सबसे अच्छा जासूस माना जाता है और लोग उन्हें ब्लैक टाइगर के नाम से जानते हैं। राजकुमार गुप्ता पिछले 5 सालों से उनके जीवन पर रिसर्च कर रहे हैं और आखिरकार उन्होंने एक स्क्रिप्ट तैयार कर ली है, जिसको वह पर्दें पर लाना चाह रहे हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ये स्क्रिप्ट सलमान को सुनाई, जिसके तुरंत बाद सलमान ने इस फिल्म में काम करने के लिए अपनी रजामंदी दे दी है। साल 2012 में जब कबीर खान के डायरेक्शन में बनी ‘एक था टाइगर’ रिलीज हुई थी, तब लोगों को लगा कि ये फिल्म रविंद्र कौशिक की कहानी पर बनी है। लेकिन वह एक फिक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म थी।