मुजफ्फरनगर: मुठभेड़ में 75 हजार का इनामी गिरफ्तार, दारोगा घायल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। बुढ़ाना में पुलिस मुठभेड़ के दौरान गांव मिंडकाली के जंगल में पैर में गोली लगने से 75 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। घायल बदमाश दर्जनों लूट व हत्या के मामले में वांछित था।
कोतवाली प्रभारी कुशलपाल सिंह ने बताया कि गत 22 मई की रात्रि गांव मिंडकाली के जंगल में बागपत के गांव वाजिदपुर निवासी प्रशांत की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर खतौली तिराहे से हत्या के मामले में वांछित चल रहे बागपत निवासी अनिल को गिरफ्तार किया था। पुलिस मिंडकाली के जंगलों में आला कत्ल रिकवरी के लिए बदमाश को ले गई थी। वारदात स्थल पर बदमाश ने पुलिस की पिस्टल छीन कर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। मुठभेड़ में दारोगा राकेश शर्मा हाथ में गोली लग जाने से घायल हो गए। पुलिस ने बदमाश को दबोच कर उसके कब्जे से सरकारी पिस्टल और छह खोखा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने घायल बदमाश व दारोगा को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि बदमाश पर 75 हजार रुपए का इनाम था। बदमाश लखनऊ के लविश हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी है