यूपी में कांग्रेस ने दिए गठबंधन के संकेत

  •  2022 के चुनाव को लेकर कांग्रेस ने खोले पत्ते

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में गठबंधन पर अपने पत्ते खोलते हुए कहा कांग्रेस ने दरवाजे बंद नहीं किए हैं। भाजपा को हराना हमारा लक्ष्य है और इसके लिए हमने सभी विकल्प खुले रखे हैं। पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन के घर पर पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा भले ही हमने सभी विकल्प खोल रखे हों लेकिन हम ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे, जिससे हमारी पार्टी या संगठन को नुकसान हो। प्रियंका ने गठबंधन या सीटों के बंटवारे के अन्य सवालों पर कहा कि इस पर कुछ भी कहना बहुत जल्दी होगी लेकिन यह स्पष्ट है कि संगठन की कीमत पर कुछ भी नहीं होगा। विधानसभा चुनाव-2022 की रणनीति पर उन्होंने कहा भाजपा को हराना हमारा एकमात्र लक्ष्य है, इसके लिए हम परिस्थिति के मुताबिक रणनीति तय करेंगे। प्रियंका ने कहा हमारी पार्टी 30-32 सालों से सत्ता में नहीं थी इसलिए हमारा संगठन कमजोर हो गया था लेकिन हमारी मेहनत थी कि आज हमारा संगठन दिख रहा है। आज की तारीख में हमारे पास न्याय पंचायत स्तर तक संगठन है। अब इसे ग्राम स्तर तक ले जाएंगे व इसे और मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि जब मैं लखनऊ आती हूं तो मीडिया में खबरें आती हैं लेकिन जब मैं यहां नहीं रहती हूं तो भी यहां काम चलता रहता है। यह कोई नहीं कह सकता कि कांग्रेस अब फोटो पर फूल माला चढ़ाने वाली पार्टी है। हमारी पार्टी सड़कों पर दिख रही है। कोरोना काल में हमारी पार्टी ने बहुत काम किया है। कोरोना काल में कांग्रेस ने जनता के मुद्दों को उठाया है। भाजपा के प्रियंका गांधी को पॉलिटिकल टूरिस्ट करार दिए जाने के बयान पर उन्होंने कहा कि मैं यूपी आती रहती हूं। भाजपा मुझे और राहुल गांधी को सतही राजनेता साबित करने की कोशिश करती है लेकिन हम लोग इनसे डरने वाले नहीं। पिछले 18 महीनों में यूपी में कांग्रेस ने बहुत काम किया है। इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखीमपुर में उन महिलाओं से मुलाकात की थी, जिनके साथ ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान अभद्रता हुई थी।

Related Articles

Back to top button