रायबरेली में बेकाबू सफारी ने छह को रौंदा, चार की मौत
डिग्री कॉलेज चौराहे के निकट हुआ हादसा, दो की हालत गंभीर
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली। शहर में डिग्री कॉलेज चौराहे के निकट शुक्रवार की रात अनियंत्रित सफारी ने पहले बाइक सवारों को टक्कर मारी फिर जूस कार्नर की दुकान में घुस गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ये हादसा रात करीब नौ बजे हुआ।
सिविल लाइंस की ओर से आ रही सफारी गाड़ी ने फायर ब्रिगेड ऑफिस के पास दो बाइकों पर सवार चार लोगों को टक्कर मारी फिर जूस कार्नर में घुस गई। हादसे के बाद वहां भीड़ जमा हो गई। सूचना पर तुरंत ही कोतवाल अतुल कुमार सिंह पहुंच गए। उन्होंने हादसे में घायल छह लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने विनय कुमार वर्मा पुत्र रामदत्त वर्मा निवासी नया पुरवा, शहर कोतवाली, शिवम साहू पुत्र कृष्ण कुमार निवासी देवगांव, खीरों, विनोद पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी मटिहा और रूपेश पुत्र राजू निवासी देवगांव को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में रोहित सोनकर पुत्र श्याम सोनकर निवासी बस स्टॉफ, शहर कोतवाली और गिरिजा शंकर पुत्र रामपाल निवासी मटिहा, शहर कोतवाली घायल हुए हैं। इनका इलाज अभी जिला अस्पताल में चल रहा है। कोतवाल अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।