राहुल गांधी ने साधा प्रधानमंत्री मोदी पर निशान, कहा टीकाकरण अभियान की रफ्तार बेहद कम

नई दिल्ली। कोरोना संकट को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमला कर रहे राहुल गांधी ने आज इस महामारी के मुदï्दे पर केंद्र की भाजपा को घेरा। राहुल गांधी के निशाने पर इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी ही रहे। राहुल गांधी ने पत्रकार वार्ता कर कोरोना की दूसरी लहर के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही उन्होंने वैक्सीनेशन की रफ्तार को लेकर केंद्र पर निशाना साधा।
राहुल गांधी ने साफ शब्दों में कहा कि सरकार और प्रधानमंत्री को आज तक कोरोना समझ ही नहीं आया है। कोरोना सिर्फ एक बीमारी नहीं है, कोरोना एक बदलती हुई बीमारी है। आप इसको जितना समय और जगह देंगे ये उतना खतरनाक बनता जाएगा। ये दूसरी लहर प्रधानमंत्री की गैरजिम्मेदारी का नतीजा है। अगर वैक्सीनेशन इसी तरह से चलता रहा तो मई 2024 में भारत की पूरी जनता का वैक्सीनेशन होगा।
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि अगर इस रेट पर वैक्सीनेशन चलता गया तो तीसरी, चौथी और पांचवी लहर आएगी। जो मृत्यु दर बताई जा रही है वो झूठ है और सरकार इस झूठ को फैला रही है। सरकार को समझना चाहिए कि विपक्ष उनका दुश्मन नहीं है, विपक्ष उनको रास्ता दिखा रहा है।
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि टीका कोरोना का एक स्थायी समाधान है। लॉकडाउन, मास्क, सामाजिक दूरी अस्थाई समाधान है। टीका नीति ठीक नहीं हुई तो एक नहीं अनेक बार लोग मरेंगे, नई लहर आती रहेंगी। आज 97 फीसदी लोगों को कोरोना हो सकता है। एक ओर अमेरिका ने जहां आधी आबादी को टीका लगा दिया, हम वैक्सीन कैपिटल हैं लेकिन बुरी हालत है। उन्होंने कहा कि मैंने और बहुत लोगों ने सरकार को कई बार कोरोना को लेकर चेताया, लेकिन सरकार ने हमारा मजाक उड़ाया। प्रधानमंत्री ने तो कोरोना पर जीत की घोषणा कर दी। मैंने फरवरी से ही कह रहा था कि कोरोना को जगह मत दीजिए। जब मैं ऐसा कहता हूं तो कहा जाता है कि मैं लोगों को डरा रहा हूँ। मैं लोगों को डरा नहीं रहा। मुझे लोगों की फिक्र है।

Related Articles

Back to top button