विद्या बालन ने याद किए पुराने दिन, कहा- कभी 500 रुपये के लिए किया था काम
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अपनी फिल्म ‘शेरनी’ को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म 18 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। विद्या ने अपने फिल्मी करियर में अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभा कर बॉलीवुड की स्टीरियोटाइप सोच को चुनौती दी है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी शुरुआती दिनों को याद किया।
इंटरव्यू में विद्या बालन ने बताया कि उनकी शुरुआत किसी सीरियल या फिल्म से नहीं बल्कि एक सरकारी एड कैंपेन से हुई थी। उन्होंने सालों पहले राज्य पर्यटन विभाग के लिए एक कैंपेन किया था। इसके लिए उन्हें महज ₹500 मिले थे। विद्या ने बताया कि इस एड में वे चार लोग थे। इनमें खुद विद्या, विद्या की बहन, कजिन और एक दोस्त शामिल था। इस एड के लिए उन्हें एक पेड़ के पास खड़े होकर स्माइल करना था। सभी को 500-500 रुपये मिले थे। इसके साथ ही विद्या ने ये भी बताया कि उनका पहला शो तो कभी रिलीज ही नहीं हो पाया। कई लोगों को लगता है कि विद्या बालन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1995 में एकता कपूर के हिट कॉमेडी शो ‘हम पांच’ से की थी, लेकिन ये पूरा सच नहीं है। अपने इंटरव्यू में विद्या ने बताया कि पहले टीवी ऑडिशन के लिए उनके साथ मां और बहन गई थीं। इस शो का नाम ‘ला बेला’ था लेकिन यह आज तक टेलीकास्ट नहीं हो सका।