विधानसभा के सामने आत्मदाह करने वाली महिला की मौत, बेटी अब भी भर्ती
- अमेठी में न्याय नहीं मिला तो लखनऊ में मां-बेटी ने लगा ली थी आग
- मामले में एसओ सहित चार पुलिसकर्मी हैं सस्पेंड
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला सोफिया (56) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं उसकी बेटी गुडिय़ा (28)का इलाज अब भी सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है। अमेठी निवासी मां-बेटी ने बीते शुक्रवार को नाली के विवाद में न्याय न मिलने से परेशान होकर लखनऊ विधानसभा के सामने खुद को आग लगा ली थी। जिसमें मां 90 फीसदी से अधिक और बेटी करीब 10 फीसदी जल गई थी।
बता दें कि अमेठी के जामो थाना क्षेत्र की रहने वाली सोफिया ने अपनी बेटी गुडिय़ा के साथ विधानसभा के सामने मिट्टी का तेल छिडक़ कर आग ली। सोफिया आग की लपटों से घिरी सडक़ पर दौड़ती रही। किसी तरह वहां मौजूद लोगों की मदद से पुलिस ने आग बुझाई और दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बुधवार सुबह सोफिया की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मुख्य अभियुक्त अर्जुन साहू समेत सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उधर घटना के बाद लखनऊ से लेकर अमेठी तक हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इसके बाद जामो थाने के एसओ समेत चार पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया था।
नाली से पानी निकासी का था विवाद
आरोप है कि जामो में मां-बेटी का कुछ लोगों से जमीन व पानी निकासी का विवाद चल रहा है। इसमें प्रशासन कोई मदद नहीं कर रहा है। इससे नाराज होकर ही दोनों ने यह कदम उठा लिया। एसीपी हजरतगंज अभय मिश्रा के मुताबिक इन दोनों के आत्मदाह के प्रयास के बारे में कोई सूचना नहीं थी। अमेठी पुलिस व प्रशासन ने भी ऐसी कोई जानकारी नहीं दी थी।
सिंधिया सहित 61 सदस्यों ने ली राज्यसभा की शपथ
- 43 सदस्यों की पहली बार एंट्री
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। राज्यसभा में आज शपथ समारोह हुआ। कांग्रेस से भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 61 नेताओं ने राज्यसभा सदस्यता की शपथ ली। शपथ लेने वालों में दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खडग़े, झामुमो अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन भी थे।
आज शपथ लेने वालों में 61 में से 43 सदस्यों ने पहली बार राज्यसभा में प्रवेश किया। राज्यसभा की 19 सीटों के लिए पिछले माह चुनाव हुआ था। इसमें भाजपा को 8 और कांग्रेस को 4 सीटें मिलीं। नए सदस्य जो पहली बार सदन में आ रहे हैं उनमें से शिवसेना से प्रियंका चतुर्वेदी हैं।
क्वीन मेरी की नर्स को ट्रामा में ही नहीं मिला इलाज, आमजन को कैसे मिले
- घंटों इलाज के लिए तड़पती रही, मजबूरन निजी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। क्वीन मेरी की एक नर्स अचानक बीमार पड़ गई। उसकी सहयोगी उसे ट्रामा ले गए। मगर ट्रामा सेंटर ने उसे भर्ती ही नहीं किया। मजबूरन उसे निजी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। मेडिकल कॉलेज के क्ïवीन मेरी हॉस्पिटल में एंटी नेटल यूनिट (एनएनयू) में कार्यरत एक स्टाफ नर्स के साथी कर्मचारियों ने इलाज न मिलने का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक मरीज को न तो ट्रामा सेंटर में और न ही गिरियाट्रि सेंटर में इलाज मिला। अंत में मरीज को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऐसे में सवाल उठता है कि जब नर्स को ट्रामा में इलाज नहीं मिला तो आम मरीजों के साथ क्या होता होगा।
क्वीन मेरी के एनएनयू में स्टाफ नर्स रूपा मिश्रा सुबह ड्यूटी पर पहुंची तो अचानक उनके पेट में असहनीय दर्द शुरू हो गया। साथी नर्सिंग स्टाफ के पूछने पर मरीज ने कब्ज की शिकायत बताई। साथी नर्सों ने मरीज को नीमा लगाया। मगर आराम नहीं मिला, बल्कि उसकी तबियत और भी बिगड़ गई। मरीज की साथी नर्स प्रिया पटेल ने आरोप लगाया कि मरीज को लेकर जब वह ट्रामा सेंटर पहुंची। तो, वहां भर्ती करने के बजाय मरीज को केजीएमयू के गिरियाट्रिक विभाग ले जाने को कहा गया। साथ ही बताया गया कि अब ट्रामा की इमरजेंसी गिरियाट्रिक विभाग में कर दी गई है। बेहोशी की हालत में मरीज को लेकर जब गिरियाट्रिक सेंटर पहुंची तो वहां पहले मरीज को पहले कोविड की जांच कराने को कहा गया। उनका आरोप है कि इस दौरान घंटों मरीज तड़पती रही, उसकी बिगड़ती हालत देखकर आखिरकार मरीज को डालीगंज में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। नर्स हरदोई निवासी है, उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
अनुपम बने रालोद के राष्टï्रीय सचिव
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के युवा नेता अनुपम मिश्र को राष्टï्रीय लोक दल में राष्टï्रीय सचिव के पद पर मनोनयन किया गया है। यह जानकारी पार्टी दल के अध्यक्ष अजित सिंह ने दी। अनुपम मिश्र ने बताया कि उन्हें रालोद संगठन की मजबूती की जिम्मेदारी मिली है। इस जिम्मेदारी का हम हमेशा निर्वहन करेंगे। साथ ही नए कार्यकर्ताओं को जोड़ेगे। अनुपम को युवाओं के आंदोलन का समर्थन करने के लिए जाना जाता है।
स्पीकर सीपी जोशी पहुंचे सुप्रीमकोर्ट
- हाईकोर्ट आदेश को चुनौती
- सिब्बल ने सीजेआई से जल्द सुनवाई का किया आग्रह
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजस्थान का सियासी संग्राम अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सियासी संग्राम के 13वें दिन आज राजस्थान के विधानसभा स्पीकर डॉ.सी.पी.जोशी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। सचिन पायलट मामले मे राजस्थान हाईकोर्ट के रोक आदेश के खिलाफ स्पीकर ने सुप्रीमकोर्ट में याचिका दाखिल की है।
याचिका में स्पीकर ने कहा कि सचिन पायलट और अन्य 18 कांग्रेस विधायकों को स्पीकर के पास कारण बताओ नोटिस भेजने का पूरा अधिकार है। डॉ. जोशी की ओर से कपिल सिब्बल बहस करेंगे। सिब्बल ने मुख्य न्यायाधीश से मामले की जल्द सुनवाई का आग्रह किया, जिसपर सीजेआई ने उन्हें सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के पास जाने को कहा है। राजस्थान हाईकोर्ट ने मामले में 24 जुलाई तक स्पीकर को कार्रवाई से रोका था।
गुरुग्राम की पॉश सोसायटी में रहेंगी प्रियंका गांधी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। यूपी की प्रभारी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रियंका गांधी दिल्ली का सरकारी बंगला छोडक़र जल्द ही हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित पॉश इलाके डीएलएफ में शिफ्ट होने जा रही हैं। वे अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ रहेगी।
मिली जानकारी के मुताबिक राष्टï्रीय राजधानी दिल्ली का सरकारी बंगला छोडऩे के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुग्राम शहर की सबसे पॉश सोसायटी यानी सेक्टर 42 स्थित डीएलएफ अरालियाज वाले अपने घर में शिफ्ट हो जाएंगी। यहां पर वह अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ रहेंगी। बताया जा रहा है कि यहां पर बच्चे भी साथ ही रहेंगे।