शबाना आजमी हुई ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार
मुंबई। शबाना आजमी अपने जमाने की बॉलीवुड की सदाबहार अदाकारा रही हैं। दमदार अभिनय से इन्होंने लाखों लागों को अपना मुरीद बनाया है। शबाना मशहूर शायर कैफी आजमी की बेटी और दिग्गज लेखक जावेद अख्तर की पत्नी हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि शबाना को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर धोखाधड़ी का सामना करना पड़ा है। अभिनेत्री ने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि उनके साथ ऑनलाइन ठगी की गई है।
रिपोर्ट्स हैं कि दिग्गज अभिनेत्री ने ऑनलाइन शराब का ऑर्डर किया था। शबाना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बताया कि ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद उनके साथ ठगी की गई है। उन्होंने बताया कि अग्रिम राशि का भुगतान करने के बाद भी उनके द्वारा ऑर्डर की गई वस्तु की डिलीवरी नहीं हो पायी। आज गुरुवार को शबाना ने अपने साथ हुए इस वाकये का जिक्र किया है। शबाना ने अपने पेमेंट डिटेल की जानकारी भी शेयर की है। शबाना ने ट्विटर पोस्ट में लिखा, ‘सावधान मेरे साथ धोखाधड़ी की गई है। ‘लिविंग लिक्विड्ज’ को मैंने अग्रिम भुगतान किया और जब ऑर्डर किया गया आइटम नहीं आया तो उन्होंने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया।’ शबाना के इस पोस्ट पर कई ट्विटर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं। कुछ यूजर्स का मानना है कि गूगल पर शराब की डिलीवरी के लिए उपलब्ध इस तरह के नंबर फेक होते हैं।