सलमान खान मानहानि मामले में KRK को लगा झटका
मुंबई। कुछ दिनों पहले बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ को लेकर फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने नेगेटिव रिव्यू दिया था। इसके अलावा उन्होंने सलमान पर कई व्यक्तिगत आरोप भी लगाए थे। जिसके बाद सलमान खान की टीम ने केआरके पर मानहानि का दावा ठोक दिया था। बुधवार को सलमान खान द्वारा केआरके पर किए गए मानहानि मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट ने केआरके को झटका देते हुए आदेश दिया कि अब से वे सलमान खान या उनके बिजनेस एंटरप्राइजेज, उनकी फिल्मों से जुड़ा किसी भी तरह का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष वीडियो नहीं बना सकेंगे। इसके अलावा केआरके ना पोस्ट/ट्वीट कर सकेंगे और ना ही कोई वीडियो अपलोड कर सकेंगे।
मानहानि के मामले में अपना फैसला सुनाते हुए एडिशनल सेशन जज सीवी मराठे ने कई जरूरी बातें भी कही हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठा ना केवल जीवन का नमक है बल्कि इंसान का सबसे शुद्ध खजाना और जिंदगी का सबसे कीमती इत्र है। एक अच्छा नाम धन से अधिक बेहतर है। कोई भी व्यक्ति अपने नाम से जाना जाता है। उनके नाम की समाज के लिए कोई वैल्यू नहीं हो सकती लेकिन उस व्यक्ति के लिए यह सब कुछ होता है। अच्छा नाम होना बहुत महत्वपूर्ण है। बता दें कि सलमान खान ने जो मानहानि केस किया था उसमें केआरके को एक्टर के बिजनेस वेंचर, फिल्मस/ प्रोजेक्ट्स को लेकर किसी तरह का वीडियो अपलोड रोकने की मांग की गई थी। मई में केस की सुनवाई के समय केआरके के एडवोकेट मनोज गडकरी ने कोर्ट में कहा था कि उनके क्लाइंट अगली सुनवाई तक किसी तरह मानहानि वाला पोस्ट या रिमार्क नहीं करेंगे। बता दें कि सलमान की फिल्म ‘राधे’ का निगेटिव रिव्यू करते हुए एक्टर को केआरके ने देशद्रोही और करप्शन के मामले का आरोपी बताया था।