सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मिला ‘आपÓ नेताओं का दल
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह की अगुवाई में दिल्ली के विधायक राघव चड्ïढा, पंजाब के नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा व यूपी के अध्यक्ष सभाजीत सिंह समेत अन्य नेताओं का प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी पहुंचा और घटना में मारे गए किसान नछत्तर सिंह के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान पीड़ित परिवार की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी बात कराई गई। उन्होंने पीड़ित परिवारों की इंसाफ की लड़ाई में हर कदम पर साथ देने का भरोसा दिया। सांसद संजय सिंह ने सवाल उठाया कि लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति देने में प्रदेश सरकार को 56 घंटे क्यों लगे, क्या किसानों की मौत के बाद उनके परिवार से मिल कर शोक संवेदना जताना भी अपराध हो गया है? उन्होंने इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के आरोपित बेटे आशीष मिश्र मोनू पर 302 का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी न होने पर भी सवाल उठाया। संजय सिंह ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पद से अजय मिश्र टेनी की अब तक बर्खास्तगी न होने पर भी दख जताया और घटना की निष्पक्ष जांच के लिए उन्हें पद से हटाने की मांग की। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के लिए डेथ वारंट बन चुके हैं। इसके चलते अब तक करीब 700 किसानों की जान चली गई है। केंद्र सरकार को इन काले कानूनों को तत्काल वापस लेना चाहिए। पार्टी किसानों की इस लड़ाई में पहले दिन से ही साथ है और अंत तक उनके साथ खड़ी रहेगी।