सिद्धू को बनाया मुख्यमंत्री तो करुंगा विरोध: अमरिंदर सिंह
नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के प्रति अपना रुख कड़ा कर लिया है। उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस पार्टी को ओर से सीएम बनाया जाना चाहिए, लेकिन अगर सिद्धू को चेहरा बनाया गया तो वह इसका विरोध करेंगे इसके साथ ही उन्होंने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू पर निशाना साधते हुए उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और जनरल कमर जावेद बाजवा का दोस्त बताया।
उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को नाकारा करार देते हुए कहा, उन्होंने (सिद्धू) सात महीने तक अपनी फाइलें साफ नहीं कीं। मैं किसी भी तरह से समर्थन नहीं करूंगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री उसके दोस्त हैं. जनरल बाजवा से उनकी दोस्ती है। पाकिस्तान से आए दिन ड्रोन, कितने हथियार आए, कितने विस्फोटक आए, कितने हथगोले आए, राइफलेंसब कुछ आता है.. इसके साथ ही उन्होंने कहा, अभी तक मेरी किसी से बात नहीं हुई है. यह कांग्रेस पार्टी का काम है, मुख्यमंत्री बनाएं, लेकिन अगर सिद्धू को चेहरा बनाया गया तो मैं विरोध करूंगा.. सिद्धू बाजवा के साथ हैं , सिद्धू इमरान खान के साथ हैं। वह (नवजोत सिंह सिद्धू) मेरे मंत्री थे और उन्हें निकाल दिया जाना था। 7 महीने तक मेरी फाइलें साफ नहीं कीं। क्या ऐसा व्यक्ति जो एक विभाग को नहीं संभाल सकता, एक राज्य को संभाल सकता है? मुख्यमंत्री बनना निश्चित रूप से इसका (सिद्धू) लक्ष्य है।
गौरतलब है कि आज अमरिंदर सिंह ने राजभवन जाकर राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने राजभवन के बाहर संवाददाताओं से कहा, आज सुबह मेरा फैसला हो गया. मैंने कांग्रेस अध्यक्ष से बात की थी और उनसे कहा था कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं. अमरिंदर सिंह के अनुसार, यह तीसरी बार हो रहा है। पहले विधायकों को बुलाया, दूसरी बार बुलाया और तीसरी बार मिल रहे हैं। मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं। अगर मुझ पर कोई संदेह है, तो मैंने जाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री का पद से….