सिद्धू ने कप्तान पर लगाए गंभीर आरोप
नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में अगर किसी ने किसानों को बर्बाद किया है तो वह कोई और नहीं बल्कि कैप्टन अमरिंदर सिंह हैं। उन्होंने ही अंबानी को पंजाब लाए और किसानों की बर्बादी का रास्ता दिखाया। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि कैप्टन तीन काले कानूनों के निर्माता भी हैं। आपको बता दें कि सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच काफी समय से जुबानी जंग चल रही है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को ट्वीट कर ये आरोप लगाए। इतना ही नहीं सिद्धू ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें कैप्टन अमरिंदर सिंह बोलते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस में जारी राजनीतिक उठापटक थमने का नाम नहीं ले रही है. कैप्टन अमरिंदर सिंह को हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू के साथ विवाद के चलते पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इस दौरान उन्होंने नवजोत सिद्धू और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए थे।