उत्तराखंड में चुनावी रैली को धार देंगे राजनाथ सिंह
- अक्टूबर से भाजपा के राष्टï्रीय नेताओं के दौरों का दौर शुरू
देहरादून। उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव का मैदान अक्टूबर के महीने में राष्टï्रीय स्तर का हो जाएगा। क्योंकि केंद्र सरकार के दिग्गज राज्य में चुनावी मोर्चा संभालेंगे। अक्टूबर से भाजपा के राष्टï्रीय नेताओं के दौरों का दौर शुरू होगा, जिसके तहत प्रधानमंत्री से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उत्तराखंड आकर चुनाव प्रचार करेंगे। चुनावी रैलियों को धार देंगे। फिलहाल प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री के दौरे तय किए जा रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह भी आ सकते हैं। इनके चुनाव प्रचार कार्यक्रम को लेकर स्थान, दिन और समय के बारे में अंतिम रूपरेखा बनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एक अक्टूबर को उत्तराखंड आने का प्रोग्राम है, तो 16-17 अक्टूबर को अमित शाह के देहरादून और हरिद्वार के दौरे की तैयारी है. वहीं अक्टूबर में केदारनाथ के दौरे के साथ ही पीएम के चुनावी दौरे की भी चर्चा है। इस दौरे में सबसे अहम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दौरा माना जा रहा है, जो हरिद्वार में संतों से मुलाकात के साथ चुनावी मूड भी भांपकर जाएंगे। हालांकि कांग्रेस का कहना है कि ‘काठ की हांडीÓ बार बार नहीं चढ़ती और 2017 जैसी बात इस बार नहीं होने वाली। वहीं बीजेपी को यकीन है कि राष्टï्रीय नेताओं की रैली, जनसभा और मौजूदगी 2022 से पहले माहौल बनाने में मददगार होगी। साल 2017 में प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड में जनसभा की थी, जिसका फायदा बीजेपी को कई सीटों पर मिलने का दावा किया जाता है। इसी तरह के समीकरण भाजपा दोहरा सकेगी, ऐसी भाजपा को उम्मीद है।