कांवड़ यात्रा को उत्तराखंड सरकार की मंजूरी
- मुख्यमंत्री योगी ने भी आज इस मामले में बुलाई अहम बैठक
देहरादून। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर कोर्ट के स्टे के बाद कांवड़ यात्रा के आयोजन को लेकर बड़ी घोषणा हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2021 में कांवड़ यात्रा के आयोजन को मंजूरी दे दी है। इससे पहले धामी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में कांवड़ यात्रा के आयोजन को लेकर विचार करने के बाद कहा गया कि कड़ी शर्तों के साथ यात्रा करवाने के इंतजाम किए जा सकते हैं। सीएम धामी ने कहा कि पड़ोसी राज्यों के साथ सभी पक्षों पर चर्चा की जाए और सुनिश्चित किया जाए कि यात्रा किस तरह सुरक्षित ढंग से की जा सकती है। बैठक का नतीजा यही निकला कि अन्य राज्यों से विस्तृत चर्चा के बाद ही इस बारे में आखिरी फैसला लिया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री योगी ने भी आज इस मामले में एक अहम बैठक बुलाई है। इससे पहले 30 जून को इस साल कांवड़ यात्रा पर रोक लगाने की बात कही थी, लेकिन पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश ने इस यात्रा को करवाने की मंजूरी दे दी। उप्र ने पड़ोसी राज्यों से बातचीत के बाद कांवड़ियों के आने जाने के इंतजाम सुनिश्चित करने की कवायद भी की है।
कांवड़ यात्रा में करना होगा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन
सीएम धामी ने बैठक में प्रशासन को जिस तरह के आदेश दिए, उससे संभावना बन गई थी कि कोविड के मद्ïदेनजर कांवड़ यात्रा शर्तों के साथ संभव होगी। हालांकि यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल के तहत आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट का नियम कांवड़ियों के लिए लागू किया जा सकता है। वहीं यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी के मुताबिक यात्रा के दौरान मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे प्रोटोकॉल लागू रहेंगे और बाकी बातें आज होने वाली बैठक में तय होंगी।