केरल में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, कई और राज्य भी बढ़ा रहे हैं चिंता

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में 30570 कोरोना मामले सामने आए हैं। अकेले केरल से अधिक मामले सामने आ रहे हैं, सक्रिय मामले 3,42,000 हैं, जबकि ठीक होने की दर 97 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने बताया कि केरल में लगभग दो लाख सक्रिय मामले हैं, इसके बाद महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और मिजोरम में भी 10,000 से 55000 के बीच सक्रिय मामले हैं। पिछले 11 सप्ताह से जहां सकारात्मकता दर 3 प्रतिशत से कम है, वहीं केवल 32 जिलों में सकारात्मकता दर 5 प्रतिशत से अधिक है जबकि 34 जिलों में 10 प्रतिशत से अधिक है। ये 66 जिले हमारे लिए चिंता का विषय हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस समय देश में 3631 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट हैं। जिसमें से 1491 केंद्र सरकार से, 2140 राज्य सरकार से है। इनमें से अधिकांश कार्य प्रगति पर हैं, कुछ अपने अंतिम चरण में हैं। अब तक 1595 संयंत्र बनकर तैयार हो चुके हैं और चालू हो गए हैं, जिससे दो हजार मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें से 1024 मीट्रिक टन केंद्र सरकार और 1065 ट्रैक्टर राज्य सरकारों के संसाधनों से है। उन्होंने बताया कि देश में 57 करोड़ 86 लाख लोगों को कोरोना की खुराक मिली है और करीब 18 करोड़ 70 लाख लोगों को दूसरी खुराक मिली है, 99 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक मिली है, 100 प्रतिशत फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को पहली खुराक मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि लक्षद्वीप, चंडीगढ़, गोवा, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, अंडमान निकोबार, दादरा नगर हवेली, लद्दाख और उत्तराखंड में केरल के लगभग 100 फीसदी लोगों को पहला टीका मिल गया है। वहीं, आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि त्योहारों को देखते हुए हमें अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी, यदि एक स्थान पर जनसंख्या का घनत्व अधिक है तो संक्रमण फैल सकता है।
नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि मिजोरम इस समय हमारे लिए चिंताजनक राज्य है, जहां संक्रमण का दौर चल रहा है। आने वाले 3 महीनों में हमें यह ध्यान रखना होगा कि टीकाकरण तेज गति से हो और संक्रमण दर नियंत्रण में रहे। फिर भी हमें डर है कि अक्टूबर-नवंबर में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। बलराम भार्गव के अनुसार फिलहाल हमारे लिए डोज बहुत जरूरी है, हमारी कोशिश रहती है कि सभी लोगों का टीकाकरण हो सके. जहां तक निजी अस्पतालों का सवाल है, यदि वे 25 प्रतिशत वैक्सीन खरीदने या प्रशासित करने की स्थिति में नहीं हैं, तो शेष वैक्सीन केंद्र सरकार द्वारा खरीदी जाती है, ताकि उत्पादित सभी टीकों का उपयोग किया जा सके। बुखार को देखते हुए भारत सरकार ने अपनी टीम उत्तर प्रदेश भेजी थी, सारा डेटा एनसीडीसी के साथ साझा किया जाता है, हर बार मानसून रुकने पर डेंगू के मच्छर होते हैं। जिससे इस बीमारी के प्रकोप का खतरा भी बना रहता है।

Related Articles

Back to top button