ताजमहल के दीदार को करना होगा और इंतजार
कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया गया फैसला
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
आगरा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए आगरा में ताजमहल और बाकी स्मारक अभी नहीं खोले जाएंगे। यह फैसला आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने पुरातत्व विभाग के साथ हुई बैठक में लिया।
डीएम ने कहा कि आगरा में कोरोना की वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए ऐतिहासिक स्मारक ताजमहल, आगरा किला, अकबर टॉम्ब सिकंदरा इत्यादि समस्त संरक्षित स्मारकों को बफर जोन मानते हुए अग्रिम आदेशों तक फिलहाल न खोले जाने का निर्णय लिया गया है। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। स्थिति को देखते हुए आगे का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोमवार से कोई भी धार्मिक स्थल दर्शानार्थियों के लिए नहीं खुलेगा। ताजमहल, फतेहपुर सीकरी समेत सभी पुरातत्व स्मारक बंद रहेंगे। यह पहला मौका है जब इन स्मारकों को इतने लंबे समय के लिए बंद रखा गया है। बता दें कि 372 सालों में ताजमहल के दरवाजे पहली बार ढाई महीने से भी ज्यादा समय तक बंद रहे हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने अनलॉक 2.0 के दौरान सभी स्मारक खोलने के आदेश दिए हैं, लेकिन इसका अंतिम फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ा है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई अहम फैसले लेने की जिम्मेदारी जिलाधिकारियों को दे रखी है।