दुष्कर्म का आरोपी थाने से फरार, मचा हड़कंप

शौच के बहाने सिपाहियों को दिया चकमा जांच के आदेश

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

मुरादाबाद। नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी थाने की दीवार फांदकार फरार हो गया। सूचना मिलते ही थाने में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद सिपाही और होमगार्ड आरोपी को खोजने के लिए निकले, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। दूसरी ओर एसपी देहात ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

बिलारी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग लड़की के साथ बीते रविवार की रात तमंचा लगाकर एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। किशोरी के चीखने-चिल्लाने पर गांव के लोग एकत्र हो गए थे। स्थानीय लोगों ने पिटाई करने के बाद आरोपी दानवीर को पुलिस के हवाले कर दिया था। पीडि़ता के स्वजनों ने इस मामले में सोमवार को थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप हैं कि सोमवार शाम करीब सात बजे आरोपी युवक दानवीर ने थाना कक्ष के बाहर खड़े पुलिस कर्मियों ने शौच के लिए जाने की बात कही। इसी दौरान पुलिस कर्मी और होमगार्ड आरोपित को थाने की दीवार के पास बने शौचालय के पास ले गए। आरोपी पहले शौचालय का दरवाजा खोलकर अंदर गया और बाद में दीवार फांदकर फरार हो गया। एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई तय की जाएगी।

Related Articles

Back to top button