नाग देवता की उपासना का पर्व नाग पंचमी
ग देवता की उपासना का पर्व नाग पंचमी शनिवार को मनाई जाएगी। इस दिन उत्तरा फाल्गुनी और हस्त नक्षत्र होने से चंद्रमा की स्थिति कन्या राशिगत है। परिगणित और शिव नामक योग होने से नाग पूजन के लिए यह प्रशस्त दिवस है। ये योग श्रद्धालुओं के लिए विशेष फलदायी होंगे।