नैनीताल में बादल फटने से आई तबाही, राज्य में अब तक 27 लोगों की मौत

हरिद्वार। उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के बीच नैनीताल में बादल फटने की खबर है। रामगढ़ में मंगलवार सुबह बादल फटने से रामनगर समेत कई इलाकों में पानी भर गया, जिसमें सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. राज्य में बाढ़ से कम से कम 27 लोगों के मारे जाने की खबर है। बादल फटने से कई जगहों पर भारी मलबा जमा हो गया है, जिसमें लोगों के दबे होने की खबर है. पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है। इसके साथ ही सीएम धामी ने प्रभावित इलाकों का दौरा कर राहत कार्य में तेजी लाने के भी आदेश दिए हैं।
उत्तराखंड में भारी बारिश से 27 लोगों की मौत हो गई है. सबसे ज्यादा नुकसान उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में हुआ है। सीएम पुष्कर सिंह धामी और आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने निकले हैं. सीएम धामी ने कहा कि बारिश से काफी नुकसान हुआ है. सीएम ने कहा कि सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं। लोगों से अपील है कि घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार हर संभव मदद करेगी।

Related Articles

Back to top button