पाकिस्तान ने हद पार की तो होगी सर्जिकल स्ट्राइक
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है। अमित शाह ने कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो भारत उसका मुंहतोड़ जवाब देगा. गोवा में एक कार्यक्रम में बोलते हुए अमित शाह पाकिस्तान को लेकर काफी मुखर रहे. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण कदम था। सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए हमने पाकिस्तान को संदेश दिया कि कोई भी भारत की सीमाओं से छेड़छाड़ नहीं कर सकता है। अमित शाह ने कहा कि एक समय था जब बातचीत होती थी, लेकिन यह सीधा जवाब देने का समय है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा है कि गोवा को उसकी असली पहचान पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर ने दी थी. अमित शाह गुरुवार को गोवा पहुंचे और नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए. इस दौरान अमित शाह ने गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर और उनके द्वारा किए गए कार्यों को भी याद किया. उन्होंने कहा कि पूरा देश मनोहर पर्रिकर को दो बातों के लिए हमेशा याद रखेगा। सबसे पहले उन्होंने गोवा को इसकी पहचान दी और दूसरी उन्होंने तीनों सेनाओं को वन रैंक, वन पेंशन का तोहफा दिया।