प्राथमिकता के आधार पर सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो : केशव मौर्य
- राम वनगमन मार्ग को पूरा करने के दिए निर्देश, कहा निर्माण में लापरवाही पड़ेगी भारी
लखनऊ। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग, भारतीय राष्टï्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उप्र में सड़कों के निर्माण कार्य तेजी से पूरा कराया जाए। उन्होंने अयोध्या से चित्रकूट तक राम वनगमन मार्ग के निर्माण कार्य को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की हिदायत दी है। उन्होंने चेताया इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे और अच्छा काम करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। परियोजना के कंसल्टेंट यदि पूरी तत्परता से काम नहीं करेंगे तो उन्हे प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। लोक निर्माण मुख्यालय के तथागत सभागार में वह लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई तथा मोर्थ के कामकाज की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने राम वन गमन मार्ग के स्टेटस के बारे में विभाग के प्रस्तुतीकरण को देखा तथा मोर्थ व एनएच खंड के अधिकारियों को इसे उच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। यह मार्ग अब चार पैकेज में बनाया जाएगा। राजापुर से चित्रकूट तक का मार्ग चार लेन में परिवर्तित किया जाएगा। उन्होंने कहा राम वन गमन मार्ग के निर्माण के लिए प्रशासनिक व राजस्व अधिकारियों के साथ समन्वय कर भूमि अधिग्रहण के लिए मुआवजा वितरण व अन्य कार्यों को तत्काल पूरा किया जाए। यदि वन विभाग व अन्य किसी विभाग से कोई समस्या आ रही है, तो एनएचएआई के अधिकारी, वहीं कैंप कर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें। यूटिलिटी शिफ्टिंग के कार्य में भी विलंब नहीं होना चाहिए। डिप्टी सीएम ने कहा जहां तक संभव हो पेड़ों को काटा न जाए बल्कि उन्हें विस्थापित करने का प्रयास किया जाए। उन्होंने इंडो-नेपाल बार्डर योजना के तहत निर्मित किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।