बिहार के डिप्टी सीएम ने दोहराई गिरिराज सिंह की बात
नई दिल्ली। देश में टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को रद्द करने की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द करने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को कड़ा संदेश देना जरूरी है, इसलिए मुझे लगता है कि आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच रद्द कर देना चाहिए. पाकिस्तान को कड़ा संदेश देना चाहिए कि अगर वह आतंकवाद का समर्थन करता रहा तो भारत किसी भी मामले में उसके साथ नहीं खड़ा होगा।
प्रसाद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी दूसरे राज्यों के लोगों को निशाना बना रहे हैं, यह बहुत दुखद बात है. भारत में आतंकवाद को बढ़ाने के लिए पाकिस्तान द्वारा काम किया जा रहा है, इसलिए ऐसी चीजें (भारत-पाकिस्तान मैच) बंद होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि भारत को पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने के लिए ऐसा कदम उठाना चाहिए।
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही आतंकी गतिविधियों को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी घटनाओं के बीच भारत सरकार को टी20 वर्ल्ड कप पर विचार करना चाहिए. जब संबंध अच्छे न हों तो साथ में खेलने का क्या लाभ?